निस्तापन (Calcination)
निस्तापन वह प्रक्रिया है जिसमे किसी अयस्क को हवा की अनुपस्थिति में उसके गलनांक(M.P) से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने पहचात नमी एवं उड़नशील अशुद्धियां दूर हो जाती है तथा धातु का Oxide प्राप्त हो जाता है।
*जब कैलसाइट का निस्तापन किया जाता है, तब calcium Oxide प्राप्त होता है।
CaCo3 → CaO+ CO2
*जब कैलेमाइन का निस्तापन करते है, तब ZnO प्राप्त होता है।
ZnCO3 → ZnO+CO2
* निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है।
जारण/भर्जन (Roasting)
जारण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी अयस्क को हवा की उपस्थिति में उसके गलनांक से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने के पश्चात नमी तथा उड़नशील अशुद्धियाँ दूर हो जाती है तथा धातु का ऑक्साइड प्राप्त हो जाता है।
*जब Zinc blend को जारण किया जाता है, तब ZnO प्राप्त होता है।
ZnS → ZnO+SO2
* जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है।
Q निस्तापन और जारण के बीच अंतर
निस्तापन | जारण |
यह हवा अनुपस्थिति में अयस्क को उसके गलनांक (M.P) से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। | यह हवा के उपस्थिति में अयस्क को उसके गलनांक से निम्न ताप क्रम पर गर्म किया जाता है। |
निस्तापन को गर्म करने पर धातु का ऑक्साइड प्राप्त होता है। | जारण को गर्म करने पर धातु का ऑक्साइड प्राप्त होता है। |
इसे गर्म करने पर इसमे से सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती है। | जारण करने गर्म करने पर इसके सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती है। |
निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है । | जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है । |
खनिज क्या होता है ? शरीर में कौन-कौन खनिज जरूरी है?
जारण और निस्तापन ,FAQ
Q निस्तापन प्रक्रिया से क्या होता है ?
उत्तर :-निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है
Q जारण प्रक्रिया से क्या होता है ?
उत्तर –जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है
उत्प्रेरक क्या है? इसके कार्य और उपयोग जानें
हमारी Team आशा करती है , बिहार,झारखण्ड और उत्तर प्रदेश क्लास 12th Chemistry में हिंदी माध्यम से आपको सहायता मिली होगी जायदा जानकारी के लिए कमेंट करकें पूछ सकते है यदि बिहार,झारखण्ड और उत्तर-प्रदेश, बोर्ड में सहयता मिली है,तो आप दोस्तों को arvindsirpatna.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं ।