बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा 2023 केमिस्ट्री || Bihar Board Chemistry SENT-UP Examination 2023 || इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा

Q.1 निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस पदार्थ है
(a) हिरा

(b) ग्रेफाइट

(c) काँच

(d) साधारण नमक

उत्तर-काँच 
Q2. किस प्रकार के रवा में ब्रेवेस जलको की संख्या सबसे अधिक होती है |
(a) धनाकार

(b) ट्राईक्लीनिक

(c) आर्थोरंम्बिक

(d) टेट्रागोनल

उत्तर- टेट्रागोनल
Q3. निन्मलिखित में प्रतिचुम्बकीय पदार्थ कौन है |
(a) O2

(b) Fe

(c) Fe3O4

(d) C6H6

उत्तर- O2
Q4. निम्लिखित में किसमे फ्रेकेल दोष है |
(a) सोडियम क्लोराइड

(b) ग्रेफाइट

(c) सिल्वर क्लोराइड

(d) हिरा

उत्तर-सिल्वर क्लोराइड
Q5. निम्नलिखित में कौन आदर्श घोल का निर्माण करता है |
(a) C2H5OH तथा जल

(b) HNO3 तथा जल

(c) CHCl3 तथा CH3COCH3

(D) ) C6H6 तथा C6H6CH3

उत्तर-C6H6 तथा C6H6CH3
Q6. आइसोटोनिक विलयनो में बराबर होता है |
(A) धनत्व

(B) नार्मलता

(C) शक्ति

(D) मोलर सांद्रण

उत्तर-मोलर सांद्रण
Q7. बर्फ में नमक मिला देने पर बर्फ का तापमान 0० C से कम हो जाता है | इसका कारण है
(A) परासरण

(B) जल अपधटन

(C) हिमांक का अवनमन

(D) क्वथनांक का उत्रयन

उत्तर-हिमांक का अवनमन
Q8. जलीय घोल में क्षार धातु के आयनों में किसका चाककत्व सबसे अधिक होता है ?
(A) K+

(B) Rb +

(C) Li+

(D) Na+

उत्तर- Rb +
9. विधुत धारा की वह मात्रा जो AgNO3 के घोल से 108g सिल्वर को मुक्त करता है ,होती है |
(A) 1 एम्पियर

(B) 1 कूलम्ब

(C) 1 फैराडे

(D) 2 एम्पियर

उत्तर-1 फैराडे
Q10. प्लैटीयम इलेक्ट्रोड का उपयोग करके तनु H2SO4 का वैधुत अपघटन करने पर ऐनोड पर कौन -सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2S

(B) O2

(C) SO2

(D) H2

उत्तर-(B) O2
Q11. एक इलेक्ट्रोड का मानक आक्सीकरण विभव +0.763 V है | इसका मानक अपचयन विभव है |
(A) 2 x 0.763 V

(B) 0.763 / 2 V

(C) – 0.763 V

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (- 0.763 V)

Q12. निम्नलिखित में कौन आरहेंनियस का समीकरण है |

(A) K = A.e -Ea/RT                                               

(B) K=e-Ea/RT                                     

(C) K = Ae Ea/RT                                 

(D) K= e Ea/RT

उत्तर-(A) K = A.e -Ea/RT  

Q13. शून्य  कोटि की अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?

(A) t1/2 ∝ a

(B) t1/2 ∝ 1/a

(C) t1/2 ∝  a2

(D) t1/2 ∝ 1/a2

उत्तर- (A) t1/2 ∝ a    
Q14. अभिक्रिया ,2A→ 3C के लिए अभिक्रिया की दर (r) निम्नलिखित में किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है ?

(A) r= -d[A]/dt

(B) r= -1/2d[A]/dt

(C) r= -1/3d[A]/dt

(D) r= d[A]/dt

उत्तर-(B) r= -1/2d[A]/dt

Q15. किसी द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई होती है |
(A) मोल  ली० -1 से० -1

(B) मोल -1ली० -1 से० -1

(C) मोल -1 ली० से० -1

(D) मोल ली० से०

उत्तर-(C) मोल -1 ली० से० -1
Q16. विधुत क्षेत्र के प्रभाव से कोलाँइडी कणों का गमन कहलाता है |
(A) अपोहन

(B) टिंडल प्रभाव

(C) पायस

(D) वैधुत कण – संचलन

उत्तर-(D) वैधुत कण – संचलन
Q17. भौतिक अधिशोषण में निम्नलिखित में से कौन -सा बल कार्य करता है ?
(A) आयनिक

(B) सहसंयोजनक

(C) वाण्डरवाल्स

(D) हाइड्रोजन बंध

उत्तर-(C) वाण्डरवाल्स

Q18.लायोफिलिक सॉल का पृष्ठ तनाव

(A) जल के पृष्ठ तनाव से कम होता है

(B) जल के पृष्ठ तनाव के बराबर होता है

(C) जल के पृष्ठ तनाव से अधिक होता है।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A) जल के पृष्ठ तनाव से कम होता है

Q19.निम्ननिम्नलिखित में कौन आकृति चयनात्मक उत्प्रेरक है ?

(A) V2O5

(B) Cr₂03

(C) आर्द्र जियोलाइट

(D) ZSM-5

उत्तर-(A) V2O5

Q20.वह पदार्थ जो गैंग के साथ अभिक्रिया करके संगलनीय पदार्थ बनाता है, कहलाता है।

(A) द्रावक

(B) धातुमल

(C) अयस्क

(D) उत्प्रेरक

उत्तर-धातुमल

Q21.अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है

(A) मंडल परिष्करण

(B) क्युपेलीकरण

(C) वाष्प अवस्था विधि

(D) निस्तापन

उत्तर-(C) वाष्प अवस्था विधि

Q22.निम्नलिखित में किसके सांद्रण में फेन- उत्प्लावन विधि का उपयोग होता है ?

(A)कैल्सियम सिलिकेट

(B) अविलेय अशुद्धियाँ

(C) सल्फाइड अयस्क

(D) पृष्ठ सक्रिय पदार्थ

उत्तर-सल्फाइड अयस्क

Q23.ऐलुमिनियम का निष्कर्षण निम्नलिखित में किस अयस्क से किया जाता है ?

(A) बॉक्साइट

(B) फेलस्पार

(C) क्रायोलाइट

(D) अभ्रक

उत्तर-बॉक्साइट

Q24.वर्ग 15 के तत्वों का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होता है

(A) ns2np5

(B) ns2np4

(C) ns2np3

(D) ns2np¹

उत्तर-ns2np3

Q25.सल्फर के अणु होते हैं।

(A) द्विपरमाणविक

(B) त्रिपरमाणविक

(C) चतुष्परमाणविक

(D)अष्टपरमाणविक

उत्तर-अष्टपरमाणविक

Q26.निम्नलिखित में उत्कृष्ट गैस कौन है ?है तो

(A) N₂

(B) Ne

(C) 02

(D) H₂

उत्तर-Ne

Q27.निम्नलिखित में किसकी इलेक्ट्रॉन बंधुता सबसे अधिक है ?

(A) I

(B) Br

(C) CI

(D) F

उत्तर-CI

Q28.निम्नलिखित में किन तत्वों में 5f उपकक्षा में इलेक्ट्रॉनों को क्रमबद्ध भरा जाता है ?

(A) लँथेनाइड

(B) ऐक्टिनाइड

(C) सक्रमण तत्त्व

(D) मुद्रा धातु

उत्तर-(B) ऐक्टिनाइड

Q29.निम्नलिखित में कौन संक्रमण तत्व नहीं है ?

(A) V

(B) Cr

(C) As

(D) Pd

उत्तर-As

Q30.जब KMnO4 को अम्लीय माध्यम में ऑक्जेलिक अम्ल के द्वारा अवकृत किया जाता है तो Mn की आक्सीकरण संख्या में निम्नलिखित में कौन परिवर्तन होता है ?

(A) +4 से + 2

(B) +7 से + 2

(C) +6 से + 4

(D) +7 से +4

उत्तर- +7 से + 2

Q31. Fe ( Z = 26 ) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

(A)1s22s22p63s23p64s० 3d8

(B) 1s22s22p63s23p64s¹3d7

(C) 1s22s22p63s23p64s23d

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) 1s22s22p63s23p64s23d

Q32.जटिल आयन [Ni (CN)4] 2-में Ni की आक्सीकरण संख्या है

(A) 0

(B) -2

(C) +2

(D) +4

उत्तर-(C) +2

Q33. Ni(CO)4 का IUPAC नाम है।

(A) Tetracarbonyl nickel (0)

(B) Tetracarbonyl nickelate (II)

(C) Tetracarbonyl nickelate (0)

(D) Tetracarbonyl nickel (II)

उत्तर-(A) Tetracarbonyl nickel (0)

Q34.निम्नलिखित में कौन क्लोरोफिल में उपस्थित रहता है ?

(A) मैग्नेशियम

(B) लोहा

(C) कोबाल्ट

(D) निकेल

उत्तर-मैग्नेशियम

Q35. निम्नलिखित में किसका उपयोग निश्चेतक के रूप में होता है ?

(A) क्लोरोफार्म

(B) आयोडोफार्म

(C) ऐसीटिलीन

(D) मेथेन

उत्तर-(B)क्लोरोफार्म

Q36. निम्नलिखित में कौन विनाइल हैलाइड है ?

(A) CH2=CH-CHBгCH3

(B) CH₂-C=CH₂

(C)CH2=CH-CH2-CH₂CI

(D)HC =C-Br

उत्तर-(B) CH₂-C=CH₂

Q37. निम्नलिखित में कौन क्लोरल है ?

(A) CCI3 CHO

(B) CCl3CH3

(C) CCI3COCH3

(D) CCl3CH2OH

उत्तर-(A) CCI3 CHO

Q38.अभिक्रिया  CH3CH₂Br + OH→CH3CH₂OH + Br

(A) SN1

(B) SN2

(C) E1

(D) E2

उत्तर-(C) E1

Q39.निम्नलिखित में कौन शुष्क ईथर में मैग्नेशियम से अभिक्रिया कर ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक बनाता है?

(A) C2H5OH

(B) C₂H6

(C) C₂H5CI

(C) C2H5CN

उत्तर-(C) C₂H5CI

Q40.निम्नलिखित में कौन एक जेम डाइहेलाइड है ?

Q41.निम्नलिखित में कौन-सा समूह प्राइमरी ऐल्कोहॉल में उपस्थित रहता है

Q42. C2H5OH एवं CH3 -O – CH3

(A) स्थान समावयवी हैं।

(B) क्रियाशील समावयवी हैं

(C) श्रृंखला समावयवी हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) क्रियाशील समावयवी हैं

Q43. निम्नलिखित में कौन यौगिक कार्बोक्सिलिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कर एस्टर बनाता

(A) पैराफिन

(B) अल्कोहल

(C) ऐल्कीन

(D) अल्काइल हैलाइड

उत्तर-(B) अल्कोहल

Q44. फिनॉल को जस्ता के चूर्ण के साथ उबालने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?

(A) नाइट्रोबेंजीन

(B) ऐनिलीन

(C) बेंजीन

(D) जिंक फिनॉक्साइड

उत्तर-(C) बेंजीन

Q45. CH3 -O – CH2 CH3 का IUPAC नाम है

(A) Methoxy ethane

(B) Propoxy methane

(C) Ethyl methyl ether

(D) None of these

उत्तर-(A) Methoxy ethane

Q46.निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बन्ध बनाता है ?

(A) ऐथेनॉल

(B) डाईएथिल ईथर

(C) एथिल क्लोराइड

(D) ट्राइएथिल ऐमीन

उत्तर-(A) ऐथेनॉल

Q47. निम्नलिखित में किस प्रकार के यौगिकों में = C= O समूह उपस्थित रहता है ?

(A) ईथर

(B) ऐल्कोहॉल

(C) कीटोन

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C) कीटोन

Q48.फॉर्मेलिन निम्नलिखित में किसका व्यापारिक नाम है ?

(A) फार्मिक अम्ल का

(B) क्लोरोफार्म का

(C) मेथेनाल के 40% जलीय घोल का

(D) पाराफार्मल्डिहाइड का

उत्तर-(C) मेथेनाल के 40% जलीय घोल का

Q49.निम्नलिखित में किसे टॉलेन्स अभिकर्मक कहते हैं ?

(A) क्षारीय मरक्यूरिक क्लोराइड को

(B) क्षारीय पोटैशियम परमैंगनेट को

(C) अमोनियकल सिल्वर नाइट्रेट को

(D)अमोनियम साइट्रेट को

उत्तर-(C) अमोनियकल सिल्वर नाइट्रेट को

Q50.निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विनेगार में उपस्थित रहता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) ऐसीटिक अम्ल

(C) टार्टरिक अम्ल

(D) साइट्रिक अम्ल

उत्तर-(B) ऐसीटिक अम्ल

Q51.निम्नलिखित में कौन फेहलिंग घोल को अवकृत नहीं करता है ?

(A) फॉर्ममिक अम्ल

(B) ऐसीटिक अम्ल

(C) फार्मल्डिहाइड

(D) एसीटैल्डिहाइड

उत्तर-(D) एसीटैल्डिहाइड

Q52.निम्नलिखित में किस अभिक्रिया से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है ?

(A) वुर्ट्स अभिक्रिया

(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया

(C) फ्रिडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया

(D) कोल्बे अभिक्रिया

उत्तर-(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया

Q53.ऐमीन निम्नलिखित में किसका व्युत्पन्न है ?

(B) यूरिया

(A) CO2

(C)अमोनिया

(D)इनमें से सभी

उत्तर-(C)अमोनिया

Q54.ऐनीलीन की अभिक्रिया सधूम सल्फ्यूरीक अम्ल के साथ होने से बनता है

(A) सल्फोनिक अम्ल

(B) सल्फैनिलिक अम्ल

(C) बेंजीन सल्फोनिक अम्ल

(D) बेंजोइक अम्ल

उत्तर-

Q55. ऐसीटामाइड की अभिक्रिया कास्टिक सोडा की उपस्थिति में Br2 से कराने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?

(A) ऐसीटिक अम्ल

(B) ब्रोमोऐसीटिक अम्ल

(C) एथाइल एमीन

(D) मेथाइल ऐमीन

उत्तर-(C) एथाइल एमीन

Q56.निम्नलिखित में किसके जल अपघटन से प्राइमरी ऐमीन बनता है ?

(A) Acetic acid

(B) Bromoacetic acid

(C) Ethyl amine

(D) Methyl amine

उत्तर-Ethyl amine

Q57.मेथिल आइसोसायनेट का आण्विक सूत्र निम्नलिखित में कौन है ?

(A) CH3NCO

(B) CH3CNO

(C) CH₂NCS

(D) CH3CNS

(D) CH3CN

उत्तर-(D) CH3CN

Q58.यौगिक OH हैं COOH

(A) एंटासीड

(B) एंटीसेप्टिक

(C) ऐनालजेसिक

(D) ऐंटिफर्टिलिटी दवा

उत्तर-

Q59.क्लोरमफेनिकॉल है

(A) संकीर्ण स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक

(C) ब्रॉड स्पेक्ट्रम एनालजेसिक

(B) ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक

(D)ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटीबैक्टेरियल

उत्तर-(B) ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक

Q60.सैकरीन है एक

(A) ऐलीफैटिक हाइड्रोकार्बन

(B) मीठा अभिकर्त्ता

(C) पोलीन्यूक्लियर यौगिक

(D) शर्करा

उत्तर-(B) मीठा अभिकर्त्ता

Q61.निम्नलिखित में किस वसा अम्ल से साबुन बनाया जाता है ?

(A) पामिटिक अम्ल

(B) स्टिएरिक अम्ल

(C) ओलेइक अम्ल

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D) इनमें से सभी

Q62.निम्नलिखित में कौन जैव विघटनीय बहुलक है ?

(A) पोलीथीन

(B) सेलूलोज

(C) पीवीसी

(D) नायलॉन 6

उत्तर-(B) सेलूलोज

Q63.प्राकृतिक रबर निम्नलिखित में किसका बहुलक है?

(A) 1, 3-ब्यूटाडाइन

(B) इथिलीन

(C) स्टाइरीन

(D) आइसोप्रीन

उत्तर-(D) आइसोप्रीन

Q64.निम्नलिखित में किसमें ईस्टर बन्ध है ?

(A) टेरीलीन

(B) नायलॉन

(C) टेफ्लॉन

(D) बेकेलाइट

उत्तर-(A) टेरीलीन

Q65 . निम्नलिखित में किसका निर्माण संघनन बहुलकीकरण के द्वारा होता है ?

(A) पॉलिथीन

(B) पी वी सी

(C) टेफ्लॉन

(D) नायलॉन -6, 6

उत्तर-नायलॉन -6,6

Q66.एक कार्बोहाइड्रेट यौगिक में कम-से-कम कितने कार्बन परमाणु होते हैं ?

(A) 6

(B) 3

(C) 4

(D) 2

उत्तर-3 

Q67.निम्नलिखित में कौन स्टीरॉयड से संबंधित है ?

(A) विटामिन E

(B) विटामिन K

(C) विटामिन B

(D) विटामिन D

उत्तर-(D) विटामिन-D

Q68.निम्नलिखित में कौन साधारणतया मानव शरीर द्वारा नहीं बनाए जाते हैं?

(A)एंजाइम

(B) विटामिन

(C) प्रोटीन

(D) हॉर्मोन

उत्तर- विटामिन

Q69.DNA का कार्य है

(A) RNA को संश्लेषित करना

(B) आवश्यक प्रोटीनों को संश्लेषित करना

(C) आनुवंशिक सूचनाओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-इनमें से सभी

Q70. प्रोटीन की B-प्लीटेड शीट संरचना निम्नलिखित में किसका उदाहरण है?

(A) प्राथमिक संरचना का

(C) टर्शियरी संरचना का

(B) सेकेण्डरी संरचना का

(D) क्वाटर्नरी संरचना का

उत्तर-(A) प्राथमिक संरचना का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top