इस मॉडल सेट की सहायता से बिहार बोर्ड परीक्षा समिति 2024 में केमिस्ट्री में रामबाण साबित होगा इस मॉडल में अति महत्वपूर्ण प्रश्न है बिहार बोर्ड परीक्षा में 2024 के लिए यह रामबाण साबित होगा और इसी तरह के प्रश्न और भी जानने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अति महत्वपूर्ण दिया जाएगा ताकि आपको बिहार बोर्ड में सीधा वही क्वेश्चन टक्कर जाएगा
Q.1 A तथा B तत्वों से बना एक यौगिक का संरचना क्रिस्टलीकृत होता है जिसमें A घन के कोनों पर तथा B के परमाणु फलक केन्द्रों पर अवस्थित है। इस यौगिक का सूत्र क्या होगा ? The structure of a compound made of elements A and B is crystallised. The atom ‘A’is situated at the corners and atom ‘B’ is situated at the center of each face of the cube. What is the formula of this compound?
(a) ) A 3B
(b) AB
(c) AB
(d) AB3
Ans- A3B
Q.2 किसका क्वथनांक 1 वायुमंडलीय दाब पर सबसे अधिक होता है ?
Which has maximum boiling point at one atmosphoric pressure?
(a) 0.1M NaCl
(b) 0.1M BaCl2
(c) 0.1M Sucrose
(d) 0.1M Glucose
Ans- 0.1M BaCl2
Q.3 फैराडे के विधुतविच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है-
Faraday’s second law of electrolysis is related –
(a) with velocity of positive ions (धनायन के बेग से )
(b) with atomic number of negative ions (ऋणायन के परमाणु संख्या से)
(c) with atoms of positive ions ( धनायन के परमाणु से )
(d) with equivalent weight of electrolyte (विधुत अपघट्य के समतुल्य भार से)
Ans-with equivalent weight of electrolyte
Q.4 हिलियम का मुख्य स्त्रोत है The main source of helium is
(a) Radium(रेडियम ) (b) Monazite (c) Air (d) Water
Ans-Monazite(मोनाजाइट)
Q.5 Ni(CO)4 में निकेल की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
What is oxidation number of nickel in Ni(CO)4
(a) 2
(a) 1
(c ) 0
(D) 2
Ans- Zero(0)
Q.6निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है
Which of the following does not form Hydrogen bonding ?
(क) NH3
(ख) H2O
(ग)HF
(घ) HCl
Ans- HCl
Q.7 एल्किन का सामान्य सूत्र है The general formula of alkene is
(a) CnH2n
(b) CnH2n-2
(c) CnH2n+2
(d) None of these
Ans- CnH2n
Q.8इनमें से किसमें आइसोप्रीन इकाई है ?
Isoprene monomer is present in which of the following?
(a) Natural rubber(प्राकृतिक रबर)
(b) Terylene (टेरलिन )
(c) Nylone 6,6 (नायलॉन 6.6 )
(d) Polythene (पॉलिथीन)
Q.9 कैल्शियम फॉर्मेट का स्वण करने पर प्राप्तहोता है
The distillation of calcium formate, gives
(a) CH3 CHO
(b) HCHO
(c) HCOOH
(d) CH3 COOH
Ans-HCHO
Q.10 किसी प्रतिक्रिया के लिए दर स्थिरांक का इकाई मोल प्रति ली० प्रति सेकण्ड है। प्रतिक्रिया कीकोटि होगी
The unit for rate constant for a reaction is mole L -1 sec -1 .The order of the reaction is –
(A) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Ans- Zero(0)
Q.11 सेल प्रतिक्रिया स्वतः होती है जब –
Spontaneous cell reaction will occurs when
(a) E° is negative.(E0 ऋणात्मक है )
(b) ΔG° is negative (ΔG° ऋणात्मक है)
(c) ΔG° is positive. (ΔG° धनात्मक है)
(d) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Ans-ΔG° is positive.
Q.12 कुहरा कौन कोलॉइडल सिस्टम है ?
Fog is the colloidal system of
(a) Gas in liquid (गैस का द्रव में)
(b) Liquid in gas (द्रव का गैस में)
(c) Solid in liquid (ठोस का द्रव में)
(d) Liquid in liquid (द्रव का द्रव में)
Ans- Liquid in gas
Q.13 इनमें से कौन प्रतिचुम्बकीय है ?
Which one of these is diamagnetic?
(a) CO2+
(b) Ni2-
(c) Cu²+
(d) Zn²+
Ans- Zn²+
Q.14 भूरे वलय संकुल [Fe(H2O)5 NO]SO4 में Fe का ऑक्सीकरण अवस्था है
The O.S. of Fe in brown ring complex [Fe(H2O)5NO]SO4 is
(a)+1
(b)+2
(c) +3
(d)+4
Ans- +1
Q.15 अमोनिया को शुष्क किया जाता है Ammonia is dried from
(a) Anhydrous CaCl2( निर्जलीय CaCl2 से )
(b) Cao
(c) Conc. H₂SO4
(d) P4010
Ans-Conc.H₂SO4 (साद्र H2SO4)
Q.16 विटामीन C है Vitamin ‘C’ is –
(a) Maleic acid(मेलेइक अम्ल)
(b) Ascorbic acid (इसकोरबिक अम्ल )
(c) Paracetamol(पारासिटामोल )
(d) Lactic acid ( लैक्टिक अम्ल)
Ans-Ascorbic acid (इसकोरबिक अम्ल)
Q.17 10 2° तथा 3° एल्कोहलों के बीच अंतर दिखाया जाता हैं
10 2° and 3 alcohols are distinguished by
(a) Oxidation method (ऑक्सीकरण विधि)
(b) Lucos test(लूकास परीक्षण)
(c) Victor Mayer (विक्टर मेयर परीक्षण)
(d) All (सभी)
Ans- All (सभी)
Q.18 इनमें से कौन सबसे अधिक क्षारीय है –
Which one is the most alkaline ?
(a) NH3
(b) CH3NH2
(c) (CH3)2NH
(d) (CH3)3N
Ans-(CH3)2NH
Q.19 सोडियम सल्फेट का जलीय घोल में अक्रिय एलेक्ट्रॉड का उपयोग कर विधुत विच्छेदन किया जाताहै तो कैथोड एवं एनोड पर क्या प्राप्त होता है ?
Using inert electrode, electrolysis is done in the aqueous solution of sodium Sulphate. What are the products obtained at cathode and at anode ?
(a) H₂, O₂
(b) O₂, H₂
(c) O2, Na
(d) O2, SO₂
Ans-H₂,O₂
Q.20 किसी प्रतिक्रिया का अर्द्धजीवन काल अभिकारक के आरंभिक साहण के व्युत्क्रमानुपाती होता है तो प्रतिक्रिया कोटि होगी
The half life period of a reaction is inversely proportional to the initial concentration. The order of reaction is
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Ans- 2
Q.21 कौन इनजाइम ग्लूकोज को अल्कोहल में परिवर्तित करता है-
Which enzyme is converting glucose into alcohol?
(a) Maltose (माल्टेज )
(b) Diastase (डायस्टेज )
(c) Zymase (जाइमेज )
(d) Invertase(इनभरटेज)
Ans- Zymase (जाइमेज)
Q.22 बेंजिन में –NH2समूह है
The NH₂ group in benzene is –
(a) Ortho-directing (ऑर्थो डायरेक्टिंग)
(b) Meta directing (मेटा डायरेक्टिंग)
(c) Ortho-Para directing (ओर्थो एवं पारा डायरेक्टिंग)
(d) Para-directing (पारा डायरेक्टिंग )
Ans-Ortho-Para directing (ओर्थो एवं पारा डायरेक्टिंग)
Q.23 एल्कोहल के एस्टरीफिकेशन का क्रम है
The order of esterification of alcohol is –
(a) 1° <2° <3°
(b) 1° > 2° >3°
(c) 1° > 3°> 2°
(d) 1°< 3° <20
Ans- 1° > 2° >3°
Q.24 सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन
The volume of one litre of a gas at NTP is
(a) 11.2 L
(b) 22.4 L
(c) 10.2L
(d) 22.8L
Ans-22.4 L
Q.25 कौन ताप द्वारा प्रवाहित नहीं होता है-
Which one is not affected by temperature-
(a) Normality(सामान्यता)
(b) Molality(मोललता)
(c) Molarity(मोलरता)
(d) Formality(फार्मलता)
Ans- Molality (मोललता )
Q.26 आयरन के निष्कर्षण में उत्पन्न धातुमल है –
In the extraction for iron, produced slag is –
(a) CO
(b) FeSiO3
(c) MgCiO3
(d) CaSiO3
Ans-CaSiO3
Q.27 लैथेनाइड संकुचन का अर्थ है –
The meaning of lanthanide contraction is
(a) Decrease in density(घनत्व में कमी)
(b) Decrease in mass (द्रव्यमान में कमी)
(c) Decrease in ionic radius (आयनिक त्रिज्या में कमी )
(d) Decrease in activity(सक्रियता में कमी)
Ans- Decrease in ionic radius (आयनिक त्रिज्या में कमी )
Q.28 ईथर की उपस्थिति में एल्काइड हैलाइड तथा सोडियम धातु के बीच प्रतिक्रिया क्या कहलाती है –
The reaction between alkyl halide and sodium metal in the presence of ether is called-
(a) Wurtz reaction(बुर्ज प्रतिक्रिया)
(b) Kolbe’s reaction (कोल्वे प्रतिक्रिया )
(c) Clamensen reaction (क्लमेसन प्रतिक्रिया)
(d) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Ans- Wurtz reaction( बुर्ज प्रतिक्रिया )