इस चैनल के माध्यम से बिहार बोर्ड में प्रशन इसी प्राकर से पूछे जाते है जैसे दिए गए है इस प्रशन के सहायता से आप बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन अंक प्राप्त कर पाएंगे ये मुझे पूरा विश्वास है की आपका बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आयेंगे इस मॉडल पेपर में सभी प्रशन का उत्तर वोल्ड किया गया हैअगर आपको किसी भी प्रशन के उत्तर में संदेह हो तो टिप्पणी या कमेंट करें|
Q.1 मोलरता को व्यक्त किया जाता है –
(a) Gram/litre
(b) Litre/mole
(c) Mole/litre
(d) Mole/1000 gm
Q.2 इनमें से कौन-सा आयनिक ठोस है ?
(क) I2
(ख) LiF
(ग) ड्राई आईस
(घ) हीरा
Q.3 क्रोमियम का अयस्क है-
Ore of chromium is
(a) FeCr2O4
(b) K2Cr204
(c) PbCrO4
(d) None
Q.4 सबसे शक्तिशाली अवकारक है-
(a) F–
(b) Cl–
(c) Br–
(d) I–
Q.5 पहला संक्रमण श्रेणी में कितने तत्व हैं
(क) 10
(ख) 18
(ग) 8
(घ) इनमें से कोई नहीं
Q.6 गन मेटल है-
(क) Cu + Sn
(ख) Cu + Zn
(ग) Zn + Sn
(घ) Cu + Sn + Zn
Q.7 कार्बन टेट्राक्लोराईड का सही व्यावसायिक नाम है-
(क) पाईरीन
(ख) पायरॉल
(ग) बेंजीन
(घ) इनमें से कोई नहीं
Q.8 निम्नांकित में कौन शीतक है ?
(क) COCl2
(ख) CCl4
(ग) CF4
(घ) CF2Cl2
Q.9 निम्नलिखित में कौन सबसे प्रबल लीविस अम्ल है ?
(a) BF3
(b) BCI3
(c) BBr3
(d) BI3
Q.10 विधुत अपघट्य का उदाहरण है-
(क) चीनी
(ख) सोडियम एसीटेट
(ग) यूरिया
(घ) बेंजीन
Q.11 किसमें अधिकतम अयुग्मित d-इलेक्ट्रॉन है ?
(क) Z n2+
(ख) Fe2+
(ग) Cu2+
(घ) Ni2+
Q.12 संक्रमण धातु का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(क) (n – 1)d1-10 ns0-2
(ख) ns0-1 (n-1)d1-10
(ग) ns0-2 (n – 1)d0-10
(घ) इनमें से कोई नहीं
Q.13 निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय या बेरवादार ठोस पदार्थ है ?
(क) हीरा
(ख) ग्रेफाइट
(ग) काँच
(घ) साधारण नमक
Q.14 लुनर कास्टिक का रासायनिक सूत्र है-
(a) Ag2S
(b) Ag2SO4
(c) AgNO3
(d) AgCl
Q.15 निम्न में से किस आयन के रंगीन होने की संभावना है ?
(a) Ni2+
(b) Cu+
(c) Sc3+
(d) Zn2+
Q.16 निम्न में से किसे हरा थोथा कहते हैं ?
(a) FeSO4 . 7H2O
(b) CuSO4 5H2O
(c) CuSO42H2O
(d) None of these
Q.17 हीलियम का मुख्य स्त्रोत है-
(क) हवा
(ख) रेडियम
(ग) मोनोजाईट
(घ) जल
Q.18 एल्युमिनियम का अयस्क है-
(क) बॉक्साइट
(ख) हेमेटाइट
(ग) डोलोमाईट
(घ) कोई नहीं
Q.19 K4[Fe(CN)6] is a/ an –
(क) डबल साल्ट
(ख) जटिल लवण
(ग) अम्ल
(घ) भस्म
Q.20 आयरन का महत्वपूर्ण अयस्क है-
(क) सिडेराईट
(ख) हेमेटाईट
(ग) पायराईट
(घ) बॉक्साइट
Q.21 पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक प्राप्त तत्व है-
(क) आयरन
(ख) एल्युमिनियम
(ग) कैल्शियम
(घ) सोडियम
Q.22 K4 [Fe(CN)6) में Fe का प्रसंकरण है।
(a) sp3
(b) dsp3
(c) dsp³
(d) d2 sp3
Q.23 एल्किन का सामान्य सूत्र है-
(a) C nH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) None of these
Q.24 विटामिन C है –
(क) सीट्रक अम्ल
(ख) लैक्टिक अम्ल
(ग) एस्कॉर्बिक अम्ल
(घ) पारासीटामॉल
Q.25 एल्कनॉल का सामान्य सूत्र है-
(a) CnH2nO
(b) CnH2n+1O
(c) CnH2n+2O
(d) CnH2nO2
Q.26 विक्टर मेयर परीक्षण नहीं देता है –
(a) (CH3)3COH
(b) C2H2OH
(c) (CH3)2 CHOH
(D) CH3CH2CH2OH
Q.27 ग्लिसरॉल है एक-
(क) प्राइमरी ऐल्कोहाल
(ख) मोनो हार्डड्रिंक ऐल्कॉहॉल
(ग) सेकेन्ड्री ऐल्कोहॉल
(घ) ट्राईसाइकि ऐल्कोहॉल
Q.28 प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है-
(a) Butadiene
(b) Ethyne
(c) Styrene
(d) Isoprene
इस वेबसाइट से हिंदी माध्यम में पढ़ रहे सभी छात्र / छात्रा को किसी भी बोर्ड परीक्षा में प्रशन रामबाण साबितहोता है इसलिए अगर आपको अच्छा लगा हो और भी मित्रों को शेयर करें ताकि आपका दोस्त भी परीक्षा में टॉप करें|