संपर्क विधि || संपर्क विधि द्वारा सल्फयूरिक अम्ल ||उत्पादन || अम्लीय गुण
संपर्क विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल का उत्पादन
:- संपर्क विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल( H2SO4) का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है | यह सल्फ्यूरिक अम्ल के उत्पादन की सर्वाधिक प्रचलित एवम महत्वपूर्ण विधि है|
सिद्धांत :- जब सल्फरडाइऑक्साइड और हवा के मिश्रण को उत्प्रेरक बनता है |जब इसमें 98 % सल्फ्यूरिक अम्ल H2SO4 मिश्रित करके ओलियम प्राप्त का लेते है |अतः इस ओलियम में जल डालकर सल्फ्यूरिक अम्ल प्राप्त करते है |
2SO2 + O2 → 2SO3 + 45.3 K Cal.
SO3 + H2SO4 → H2S2O7 ( ओलियम )
H2S2O7 + H2O → 2H2SO4
चूँकि प्रतिक्रिया उत्क्र्मणीय तथा उष्माक्षेपी है अतः ला शातलीय सिद्धांत के अनुसार निन्म ताप पर SO3 ( सल्फरट्राईऑक्साइड ) का उत्पादन अधिक होगा निन्म ताप रहने पर प्रतिकिया की साम्वस्था दायी ओर चली जायेगी अर्थात निन्म ताप सल्फ्यूरिक अम्ल के उत्पादन में सहायक होगा परन्तु इस निन्म ताप पर प्रतिक्रिया की गतिकी गति अत्यंत धीमी होती है | अतः प्रतिकिया में तेजी लाने के लिए प्लैटिनाज एब्स्ट्रेक्ट उत्प्रेरक का प्रयेग किया जाता है परन्तु महंगा होने के कारण उत्प्रेरक के रूप V2O5 का उत्पेरक किया जाता है तथा प्रतिक्रिया को 450-500 oC पर करायी जाती है |
सल्फ्यूरिक अम्ल का भौतिक गुण
यह एक रंगहीन एवम तैलीय द्रव है|
इसका हिमांक बिन्दु 10.31oC और कव्थनांक (B .P) 388 oC होता है|
यह जल में अतिधुलनशील होता है|
यह ऊष्मा एवम विधुत का सुचालक होता है|
सल्फ्यूरिक अम्ल का रासायनिक गुण
अम्लीय गुण :- H2SO4 एक मजबूत अम्ल है तथा यह क्षारो से प्रतिक्रिया करके लवण बनता है |
2NaOH +H2SO4 → Na2SO4 + H2O
द्विभास्मिक गुण :- H2SO4 एक द्विभास्मिक अम्ल है क्योकि यह क्षारो से प्रतिक्रिया करके सल्फेट और बाईसल्फेट यह दो प्रकार का लवण बनता है
KOH + H2SO4 → KHSO4 + H2O
Pottassiumbisulphate
2KOH + H2SO4 → K2SO4 + H2O
Pottassiumsulphate
ऑक्सीकरण गुण :- H2SO4 एक ऑक्सीकरण है तथा यह बहुत सारे तत्वों ऑक्सीकृत कर देता है
C + H2SO4 → CO2 + 2SO2 +2H2O
संपर्क विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल का उत्पादन,FAQ.
Q. सल्फ्यूरिक अम्ल का सूत्र है ?
उत्तर-H2SO4
Q. H2SO4 है ?
उत्तर- अम्ल
Q. H2SO4 अम्ल है?
उत्तर- द्वि-भास्मिक अम्ल
Q. ओलियम का सूत्र है?
उत्तर-H2S2O7 ( ओलियम )
Q.ओलियम में पानी डालने पर क्या होगा?
उत्तर- सल्फ्यूरिक अम्ल
Q. H2S2O7 का नाम है?
उत्तर-ओलियम
Q.संपर्क विधि द्वारा क्या उत्पादन होता है?
उत्तर-H2SO4
Q.H2SO4 का उत्पादन किस विधि द्वारा होता है?
उत्तर-संपर्क विधि,ब्रिकलैंड आइड विधि
Arvindsirpatna.com वेबसाइट की सहयता से आप सभी छात्र / छात्रा को वर्ग 12th के सभी विषयों का प्रशन और उत्तर आसन भाषा में पढ़ सकते है|वह भी सरल और आसान भाषा में,इस वेबसाइट का मुख्य उदेश्य अच्छी शिक्षाऔर बिहार और UPबोर्ड जो प्रशन पूछे जाते है उसे arvindsirpatna.com वेबसाइट द्वारा आप सभी के छात्र/छात्रा तक पहुचना है|