समइलेक्ट्रॉनिक,समन्यूट्रॉनिक,समभारिक क्या होते है? |
समइलेक्ट्रॉनिक की परिभाषा II उदहारण II अनुप्रयोग |
वैसे यौगिक या अणु जिसमें इलेक्ट्रान की संख्या एक संमान होते है उसे समइलेक्ट्रॉनिक कहते है
जैसे – Na+,Mg2+ ,Al3+, Ne, O2-, N3- ,F– इन सबो में दस इलेक्ट्रान है यानि इन सब में इलेक्ट्रान एक समान है इसलिए आपस में समइलेक्ट्रॉनिक है
जैसे – CH4 , NH3 ,H2O इन सबो में 10 इलेक्ट्रान है इसलिए ये समइलेक्ट्रॉनिक है
समन्यूट्रॉनिक क्या होते है? |
वैसे यौगिक या अणु जिसमें न्यूट्रॉनो की संख्या एक संमान होते है उसे समन्यूट्रॉनिक कहते है
समभारिक की परिभाषा I उदहारण I अनुप्रयोग
वैसे यौगिक या अणु जिसमें परमाणु भार या परमाणु द्रव्यमान संख्या एक संमान होते है उसे समभारिक कहते है
समस्थानिक | समभारिक | |
1) परमाणु क्रमाक समान परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन (2) इलेक्ट्रानिक विन्यास समान होता है। (3) रासायनिक गुण गुण समान (4) भौतिक गुण अलग- अलग | (1) (2) (3) (4) | द्रव्यमान संख्या समान परमाणु क्रमाक भिन्न-भिन्न इलेक्ट्रानिक विन्यास समान नही होता है। रासायनिक गुण असमान भौतिक गुण समान |
समइलेक्ट्रॉनिक,समन्यूट्रॉनिक,समभारिक,FAQ.
Q. परमाणु के नाभिक होते हैं
(A) प्रोटोन और न्यूट्रॉन
(B) प्रोटोन और इलेक्ट्रान
(C) न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रान
(D) प्रोटोन , न्यूट्रॉन ,और इलेक्ट्रान
Q. न्यूट्रॉन की खोज किसने की?
(A) James Chadwick
(B) William Crooks
(C) J.J. Thomson
(D) Rutherford
Q. Na+ आयन समइलेक्ट्रॉनिक साथ है
(A) Li+
(B) Mg+2
(C) Ca+2
(D) Ba+2
Q. CONH2में इलेक्ट्रॉन की संख्या-
(A) 23
(B) 24
(C) 20
(D) 28
Q. समइलेक्ट्रॉनिक प्रजातियां हैं-
(A) K+, Cl–
(B) Na+ , Cl–
(C) Na, Ar
(D) Na+,Ar
Q. निम्नलिखित में से कौन सापक्ष नाइट्रोजन CO2 के लिए समइलेक्ट्रॉनिक है-
(A) CO32-
(B) N2O
(C) NO
(D) N2O2
Q. निम्नलिखित में से किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक नहीं है-
(A) Na+
(B) Al3+
(C) O2-
(D) N+
Q. हाइड्राइड(H-) आयन समइलेक्ट्रॉनिक होते हैं-
(A) Li
(B) He+
(C) He
(D) Be
Q.निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन O2- के साथ समइलेक्ट्रॉनिक नहीं है-
(A) N3-
(B) F–
(C) Ti+
(D) Na+
Q. एक तत्व के इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः 18 और 20 है, इसकी द्रव्यमान संख्या है-
(A) 17
(B) 37
(C) 2
(D) 38
Q. Be2+समइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ है-
(A) Mg2+
(B) Na+
(C) Li+
(D) H+
Q. टाइटेनियम के नाभिक में होते हैं-
(A) 1प्रोटोन + 1 न्यूट्रॉन
(B) 1प्रोटोन + 3 न्यूट्रॉन
(C) 1 प्रोटोन + 0न्यूट्रॉन
(D) 1 प्रोटोन + 2 न्यूट्रॉन
Q. निम्नलिखित में से कौन सा समूह समइलेक्ट्रॉनिक प्रजातियों के संग्रह का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) Na+ , Ca2+ , Mg2+
(B) N3- , F– , Na+
(C) Be, Al3+ ,Cl–
(D) Ca2+ , Cs+ , Br
Q. निम्नलिखित में से कौन समइलेक्ट्रॉनिक और आइसोस्ट्रक्चरल NO3—, CO32- , ClO3–, SO32-
(A) NO3–, CO2-3
(B) SO3 , NO–3
(C) ClO–3 , CO2-3
(D) CO2-3 SO3
Q. एक तत्व के नाभिक में 9 प्रोटॉन होते हैं, इस की संयोजकता होगी-
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 5
Q. प्रोटॉन और न्यूट्रॉन को सामूहिक रूप से कहा जाता है-
(A) Deutron
(B) Position
(C) Meson
(D) Nucleon
Q. CO2 के एक अणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या-
(A) 22
(B) 44
(C) 66
(D) 88
Q. CO के साथ समइलेक्ट्रॉनिक आयन है-
(A) N+2
(B) CN–
(C) O+2
(D) O–2
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समइलेक्ट्रॉनिक प्रजातिका संगत समूह है ?
(A) NO+ , C22- , CN– , N2
(B) CN– , N2 , O2-2 , C22-
(C) N2 , O–2 , NO+ , CO
(D) C22- , O2– , CO , NO