| ||||||||
सभी स्टूडेंट और अभिभावकों IIT नाम सुने होते है लेकिन बहुत लोगो को IIT के बारे में पता या जानकारी नहीं होता है इस वेबसाइट के माध्यम से IIT के बारे में पूरा जाने – | ||||||||
IIT वे जगह होता है जहा दशवी पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ रहे 11th और 12th के अधिकतम स्टूडेंट जाना चाहते है लेकिन उचित मार्गदर्शन और जानकारी के अभाव में कई स्टूडेंट्स को 12वीं कर लेने के बाद भी IIT जैसे संस्थानों के बारे में जानकारी नहीं होती है | इस पोस्ट के माध्यम से आप IIT में जाने के लिए योग्यता और IIT collage में प्रवेश कैसे पाया जाता है जैसे समस्त प्रश्नों के उत्तर पायेंगे|
| ||||||||
IIT सिर्फ भारत के नहीं बल्कि पुरे विश्व के प्रतिष्ठित शंस्थान में से एक है इन संस्थानों के माध्यम से देशभर के बहुत सारे उच्य असतरिय वैज्ञानिक , रिसर्च और टेक्नोलॉलिजिस्ट और इंजीनियर बनते हैं भारत का पहला IIT कॉलेज , IIT कॉलेज खडगपुर (पश्चिम बंगाल ) था जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था I आज भारत देश में 23 IITsहै जो देश के अलग – अलग राज्यें में स्थित है I इस संस्थानो में लाखों स्टूडेंट पढ़ते है तब इंजीनियरिंग करने की बात आती है तो IIT का नाम सबसे पहले आता क्यों किया भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है इन संस्थानों में लाखों कुशल स्टूडेंट अच्छा इंजीनियर बन कर निकलते हैं जो गूगल माइक्रोसॉफ्ट., फेसबुक ,ट्विटर जैसे बड़ी कंपनियों में जॉब करते हैं आईआईटी इंस्टिट्यूट ऑटोमेटिक संस्थान है यानी इसके सारे नियम कानून आईआईटीके संस्थान द्वारा बनाए जाते हैं सामान्यतः आईआईटी में प्रवेश बाहरवीं कक्षा के बाद लिया जाता है। इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए दो entrance exams निकालने पड़ते है। इन exams को दुनिया के one of theBest exam भी कहा जाता है। | ||||||||
| ||||||||
JEE Mains नेशनल लेबल का एंट्रेंस एग्जाम है जो NIT, IIT, और CFTI कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे बीटेक और बीई में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है। NTA (National Testing Agency) 2023में JEE Mains एग्जाम का आयोजन साल में 2 बार किया गया है | यह एग्जाम June और July माह में होगा| यह Computer based mode में होता है | JEE mains 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है जो English, हिंदी , Assamese, बंगाली , गुजराती, Kannada, मराठी , मलयालम ,ओड़िया , पंजाबी , तमिल , तेलगु एवं उर्दू है।ध्यान दें कि JEE Main Exam पास कर देने से आईआईटी में एडमिशन नहीं मिलता है क्योंकि आईआईटी में जाने के लिए JEE Main के बाद jee advance exam को क्लियर करना पड़ता है। JEE Mains के दो पेपर होते है: एक बीटेक (B. Tech) में एडमिशन के लिए और दूसरा B. Arch एडमिशन के लिए। अधिकतर स्टूडेंट्स B. Tech करने के लिए ही JEE Mains का एग्जाम देते हैं।कुछ राज्यों में स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेजेज में भी एडमिशन के लिए JEE Main एग्जाम का पास करना जरूरी है हालाँकि इसके लिए state authorities से कन्फर्म करें। jee main की ऑफिसियल वेबसाइट arvindsirpatna.com है। | ||||||||
जेईई एडवांस्ड IIT में एडमिशन पाने के लिए जेईई मैन्स के बाद होने वाला एग्जाम है।इसे हर साल सात IITS जिनमें IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (IIT) बैंगलोर शामिल है, में से किसी एक के द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह परीक्षा Joint Admission Board (JAB) की निगरानी में संपन्न होती है।Jee-advanced exam में भाग लेने के लिए छात्रों को पहले Jee mains exam को पास करना जरूरी होता है। JEE Mains के टॉप ढाई लाख बच्चों को ( केटेगरी को ध्यान में रखते हुए) JEE Advanced एग्जाम के लिए योग्य घोषित किया जाता है। Jee advanced की ऑफिसियल वेबसाइट arvindsirpatna.com है।
अगर आप वाकई में आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं यानि IIT करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी शुरू करने का सबसे सही समय 10वीं पास करने के बाद यानि 11वीं कक्षा में है। लगभग सभी विद्यार्थी जो IIT में जाते है, IIT entrance exams की preparation दसवीं करने के बाद शुरू देते है। यह विद्यार्थी किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करते है और साथ में 11th,12th करते है। इसके अलावा की छात्र कक्षा आठ को पास करने के बाद ही IIT की तैयारी कर देते है जबकि कुछ छात्र 12 कक्षा को पास करने के बाद IIT की तैयारी करते है लेकिन बाहरवीं के बाद छात्रों के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं होता है क्योंकि वे बाहरवीं के बाद सिर्फ एक ही अटेम्प्ट दे सकते है।
IIT करने के लिए aspirants को विज्ञान वर्ग से बारहवीं पास होना जरूरी है।ध्यान दें कि बाहरवीं में Physics & Mathematics का होना अनिवार्य है जबकि तीसरे सब्जेक्ट के रूप में केमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी जरूरी है। इसके साथ ही आईआईटी में जाने के लिए 12th में 75% का होना जरूरी है। SC, ST, PWD के लिए 65% का प्रावधान है। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स को टॉप 20% स्टूडेंट्स में भी होना जरूरी है।
IIT का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है IIT की फिश कितना है Indian Institute of Technology (IIT) में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों की तरफ से आईआईटी फीस कितनी है, यह एक सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल होता है। प्रत्येक IIT संस्थान द्वारा हर साल arvindsirpatna. website पर fee structure शेयर किया जाता है। अगर सामान्यत: बात की जाए तो बीटेक के लिए IIT की फीस लगभग हर साल 2 से 2.5 लाख होती है जो चार साल में 8 से 10 लाख होती है। ध्यान दें कि SC, ST & PH students के लिए IIT कॉलेज की फीस कम होती है। इनके लिए 4 सालों की total fees 2.5 -4 लाख होती है।
IIT क्या है के बारे में आपने जान लिया है. अब थोड़ा NIT के बारे में जानते है। NIT की फुल फॉर्म ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ है। IIT में एडमिशन के लिए Jee mains & Advanced दोनों को क्रैक करना पड़ता है जबकि NIT में सिर्फ JEE Mains से जा सकते है। एजुकेशन और प्लेसमेंट लेवल में दोनों को बराबर माना जा सकता है लेकिन IIT को better consider किया जाता है। सरकार द्वारा IIT को ज्यादा फण्ड दिया जाता है जिस कारण से research papers & projects IITs द्वारा पब्लिश किये जाते है जबकि NIT में कम । Over all कहा जाए तो IITS, NITS की तुलना में बहुत बेहतर है। हालांकि कई NITS भी IIT संस्थानों को शिक्षण क्वालिटी के मामले में कड़ी टक्कर देते है। | ||||||||
| ||||||||
| ||||||||
|