Q. फ्रीआँन क्या होता है ?
मीथेन तथा एथेन का कलोरो ,कलोरो व्युत्पन है ,इसे ही कलोरोफ्लोरोकार्बन (CF2Cl2) कहते है | कलोरोफ्लोरोकार्बन को ही फ्रीआँन के नाम से जानते है|इन गैसों का उत्सर्जन कार एयर कंडीशन , घर का एयर कंडीशन , फ्रीज इत्यादि से होता है | फ्रीआँन एक अतिसक्रिय एवं स्थायी यौगिक है अतिसक्रिय होने के कारण यह वायुमंडलीय में सबसे ऊपर ओजोन परत तक पहुच जाता है तथा स्थायी होने के कारण वहाँ रुककर परत को नष्ट करने लगता है और ओजोन परत में छिद्र हो जाने सूर्य से निकलने पराबैगनी किरणें सीधे पृथ्वी ताल तक आने लगेगी जिससे कुछ प्रारंभिक लाभ तथा अत्यधिक हानियाँ होगी इसके प्रभाव से शारीर में विटामिन-D की मात्रा अधिक हो जएगी तथा शारीर के समस्त चर्म रोग नष्ट हो जाएगी तथा चेहरा धमकाने लगेगा परन्तु इसके त्वचा के कैंसर रोग उत्पन होने लगेगें तथा यह हर्दय की गति को अनियमित कर देगा | यदि आंखे इन किरणें के संपर्क में आने से आखों की मोतियाँबिंद होने का खतरा बढ़ जायेगा तथा साथ ही साथ यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी नष्ट कर देगा |इस प्रकार समस्त मानव जीवन समाप्त हो जायेगा अतः कई देशों में फ्रीआँन के उपयोग पर रोक लगा दिया गया |