आदर्श विलयन
वह विलयन जो प्रत्येक ताप या सांद्रण पर राउल्ट(Raoult) के नियम का पालन करते है आदर्श विलयन(Ideal solution in hindi) कहते है|
आदर्श विलयन के गुण
1.विलेय-विलेय एवं विलायक-विलायक के मध्य आकर्षण = विलेय एवं विलायक के मध्य आकर्षण
2.आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण के एन्थाल्पी में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए अर्थात विलयन के निर्माण के दौरान न ऊष्मा उत्सर्जित हो और नहीं अवशोषित होना चाहिए ΔH=0
3.आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण पर आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए अर्थात विलयन के निर्माण के दौरान न आयतन बढ़ाना चाहिए और नहीं तो आयतन घटना चाहिए ΔV=0
4.आदर्श विलयन में भाग लेने वाले विलयन के अणुओं की संरचना ,आकर एवं रासायनिक गुण बराबर होना चाहिए |
5.प्रायोगिक तौर पर किसी भी विलयन को हमलोग पुर्णतः आदर्श विलयन नहीं कह सकते है जबकि तनु विलयन को आदर्श विलयन के रूप में जाना जा सकता है क्योकि तनु विलयन में विलेय की आपेशिक मानं बहुत कम होती है इसलिए विलेय एवं विलायक के मध्य आकर्षण को हमलोग नगण्य मान लेते है|
आदर्श विलयन के उधाहरण
- एक ही समूह के सदस्य आदर्श विलयन प्रदर्शित करते है|
- n-hexane+ n-Heptane का विलयन
- ब्रोमोबेंजीन + क्लोरोबेंजीन
- बेंजीन + toulene
अनादर्श विलयन
वह विलयन जो प्रत्येक ताप या सांद्रण पर राउल्ट(Raoult) के नियम का पालन नहीं करते है उसे अनादर्श विलयन(Non-ideal solution in hindi) कहते है|
अनादर्श विलयन के गुण
1.विलेय-विलेय एवं विलायक-विलायक के मध्य आकर्षण= विलेय एवं विलायक के मध्य के आकर्षण बराबर नहीं होता है|
2.आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण के एन्थाल्पी में परिवर्तन होना जाता है अर्थात विलयन के निर्माण के दौरान ऊष्मा उत्सर्जित और अवशोषित होना है ΔH≠0
3.आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण पर आयतन में परिवर्तन होता है अर्थात विलयन के निर्माण के दौरान आयतन बढ़ाना या घटता है Δv≠0
अनादर्श विलयनो का वाष्प दाब राउल्ट के नियम के द्वारा प्रतुत वाष्प दाब के या तो आधिक होता है या कम होता है लेकिन किसी भी स्थिति में समान नहीं होता है
जब विलयन का वाष्प दाब आधिक होता है तो यह विलयन राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन दर्शाता है लेकिन विलयन का वाष्प दाब कम होता है तो यह विलयन राउल्ट के नियम से त्रणात्मक विचलन दर्शता है अनादर्श विलयन में अणुओं की सरंचना ,आकर एवं रासायनिक गुण समान नहीं होते है|
अनादर्श विलयन के उदाहरण
- दो या दो से अधिक परिवार के सदस्य अनादर्श विलयन प्रदर्शित करते है|
- 2.एथिल अल्कोहल + एसीटोन
- एसीटोन + chloroform(CHCl3)
- H2O + HNO3
आदर्श विलयन और अनादर्श विलयन के बीच अंतर
आदर्श विलयन | अनादर्श विलयन |
विलेय-विलेय एवं विलायक-विलायक के मध्य आकर्षण = विलेय एवं विलायक के मध्य आकर्षण | विलेय-विलेय एवं विलायक-विलायक के मध्य आकर्षण= विलेय एवं विलायक के मध्य के आकर्षण बराबर नहीं होता है| |
आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण के एन्थाल्पी में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए अर्थात ΔH=0 | आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण के एन्थाल्पी में परिवर्तन होना जाता है अर्थात ΔH≠0 |
आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण पर आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए अर्थात ΔV=0 | आदर्श विलयन बनाने में मिश्रण पर आयतन में परिवर्तन होता है अर्थात ΔV≠0 |
आदर्श विलयन में भाग लेने वाले विलयन के अणुओं की संरचना ,आकर एवं रासायनिक गुण बराबर होना चाहिए | | आदर्श विलयन में भाग लेने वाले विलयन के अणुओं की संरचना,आकर एवं रासायनिक गुण बराबर नहीं होता है| |