निस्तापन और जारण क्या है II बीच अंतर और उदाहरण

निस्तापन (Calcination)

निस्तापन वह प्रक्रिया है जिसमे किसी अयस्क को हवा की अनुपस्थिति में उसके गलनांक(M.P) से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने पहचात नमी एवं उड़नशील अशुद्धियां दूर हो जाती है तथा धातु का Oxide प्राप्त हो जाता है।

*जब कैलसाइट का निस्तापन किया जाता है, तब calcium Oxide प्राप्त होता है।

CaCo3 → CaO+ CO2

*जब कैलेमाइन का निस्तापन करते है, तब ZnO प्राप्त होता है।

ZnCO3 → ZnO+CO2

* निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है।

जारण/भर्जन (Roasting)

जारण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी अयस्क को हवा की उपस्थिति में उसके गलनांक से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने के पश्चात नमी तथा उड़नशील अशुद्धियाँ दूर हो जाती है तथा धातु का ऑक्साइड  प्राप्त हो जाता है।

*जब Zinc blend को जारण किया जाता है, तब ZnO प्राप्त होता है।

ZnS → ZnO+SO2

* जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है।

धातुकर्म

1 / 30

सल्फाइड अयस्कों को सामान्यतः .................. से संकेंद्रित करते हैं।

2 / 30

समुद्री जल में पाये जाने वाला तत्त्व है

3 / 30

निम्नलिखित में कौन-कौन एल्युमिनियम के प्रमुख अयस्क हैं?

4 / 30

डोलोमाइट खनिज में पाये जाते हैं

5 / 30

स्मेल्टींग में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में संयुक्त है

6 / 30

अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं-

7 / 30

कैसिटेराइट अयस्क है-

8 / 30

निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है?

9 / 30

स्मेलटिंग में धातु के ऑक्साइड के अवकरण में संयुक्त है।

10 / 30

एल्युमिनियम का अयस्क है

11 / 30

सिनेबर है-

12 / 30

व्यवसायिक लोहा का सबसे शुद्ध रूप है—

13 / 30

निम्न में कौन धातु विद्युतीय विधि द्वारा निष्कर्षित नहीं किया जाता है ?

14 / 30

फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?

15 / 30

गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है-

16 / 30

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्तिथ रहता है ?

17 / 30

मालाकाइट (Malachite) अयस्क का सूत्र है

18 / 30

गैलेना किस धातु का अयस्क है

19 / 30

फेन प्लवन विधि द्वारा किस प्रकार के अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?

20 / 30

कॉपर पायराइट का सूत्र है

21 / 30

निम्न में से कौन-सा आयरन का अयस्क नहीं है?

22 / 30

थर्माइट विधि में अपचायक होता है :

23 / 30

भूपर्पटी में सर्वाधिक प्राप्त (भारनुसार) तत्व  है।

24 / 30

सल्फर को दूर करने के लिए पाइराइट का गर्म किया जाता कहलाता है।

25 / 30

आयरन के निष्कर्षण में उत्पन्न धातुमल है :

26 / 30

जर्मन सिल्वर एक मिश्र धातु है—

27 / 30

आयरन का महत्त्वपूर्ण अयस्क है :

28 / 30

साइनाइड विधि से निष्कर्षित धातु है

29 / 30

पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक प्राप्त तत्त्व है :

30 / 30

धातुकर्म में प्रयुक्त खनिजों की मृदा अशुद्धियाँ कहलाती है

Your score is

The average score is 56%

0%

Q निस्तापन और जारण के  बीच अंतर

निस्तापन जारण
यह हवा अनुपस्थिति में अयस्क को उसके गलनांक (M.P) से निम्न तापक्रम पर  गर्म किया जाता है।यह हवा के उपस्थिति में अयस्क को उसके गलनांक से निम्न ताप क्रम पर गर्म किया जाता है।
निस्तापन को गर्म करने पर धातु का ऑक्साइड  प्राप्त होता है। जारण को गर्म करने पर धातु का ऑक्साइड प्राप्त होता है।
इसे गर्म करने पर इसमे से सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती है।जारण करने  गर्म करने पर इसके सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती है।
निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है ।जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है ।

खनिज क्या होता है ? शरीर में कौन-कौन खनिज जरूरी है?

   जारण और निस्तापन ,FAQ

Q निस्तापन प्रक्रिया से क्या होता है ?

उत्तर :-निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है

Q जारण प्रक्रिया से क्या होता है ?

उत्तर –जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है

उत्प्रेरक क्या है? इसके कार्य और उपयोग जानें

हमारी Team आशा करती है , बिहार,झारखण्ड और उत्तर प्रदेश क्लास 12th Chemistry  में हिंदी माध्यम  से आपको सहायता मिली होगी जायदा जानकारी के लिए कमेंट करकें पूछ सकते है यदि बिहार,झारखण्ड और उत्तर-प्रदेश, बोर्ड में सहयता मिली है,तो आप दोस्तों को arvindsirpatna.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top