Chemical Kinetics Hindi Chemical Kinetics Hindi 1 / 29उत्प्रेरक एक वस्तु है जो – उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है। प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है। 2 / 29शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए – t1/2∝ a t1/2∝ a 1/a t1/2∝ a2 t1/2∝ 1/a2 3 / 29किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है-. परमाणु भार समतुल्य भार अणु भार सक्रिय भार 4 / 29प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान होता है- 0.6/k 0.693/k 0.683/k 0.10/k 5 / 29A+B É उत्पाद के लिए अभिक्रिया दर r=k [A] [B] द्वारा व्यक्त किया जाता है। यदि B की अधिक मात्रा ली जाए तो अभिक्रिया को कोटि होगी : 2 1 0 अनिश्चित 6 / 29प्रथम कोटि अभिक्रिया का वेग 10-2 मिनट है। अर्द्ध-आयु काल होगा। 693 मिनट 69.3 मिनट 6.93 मिनट 0.693 मिनट 7 / 29प्रथम क्रम के प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है। समय-1 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1 लीटर मोल-1 सेकेण्ड-1 लीटर मोल-1 सेकेण्ड 8 / 29अभिक्रिया के वेग पर ताप के प्रभाव को दर्शाता है— Kirchhoff's समीकरण Arrhenius समीकरण Gibb's Helmholtz समीकरण Clausius-Clapeyron समीकरण 9 / 29समीकरण K = Ae –Ea/RT के लिए कथन सत्य है- k साम्य स्थिरांक है। A अधिशोषण गुणक है? Ea सक्रियन ऊर्जा है R. Reydberg स्थिरांक है 10 / 29आरहेनियस परिकल्पना (Arrhenius hypothesis) के अनुसार अभिक्रिया का वेग बढ़ता है तापक्रम बढ़ाने से तापक्रम घटाने से दाब बढ़ाने से दाब के घटाने से 11 / 29गति समीकरण K[A]3/2 [B]-1/2 के लिए प्रतिक्रिया की कोटि है— 1 -1/2 -3/2 2 12 / 29किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया को 100% पूर्ण होने में लगा हुआ समय- ak a/2k a/k 2k/a 13 / 29गति स्थिरांक की इकाई निर्भर करता है अभिक्रिया की वेग पर अभिक्रिया की कोटि पर अभिक्रिया की आण्विकता पर उपरोक्त सभी पर 14 / 29किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध जीवन काल स्वतंत्र है- अंतिम सान्द्रण के प्रथम घात का प्रारंभिक सांद्रता के तृतीय भात का प्रारंभिक सान्द्रता का अंतिम सान्द्रण का वर्ग का 15 / 29Enzyme किस प्रकार किसी अभिक्रिया की गति को बढ़ाता है सक्रियन ऊर्जा कम करके सक्रियन ऊर्जा बढ़ा कर साम्य स्थिरांक बदलकर Enzyme तथा अभिकारक के बीच जटिल यौगिक का निर्माण कर 16 / 29शून्य कोटि की प्रतिक्रिया के लिए गति स्थिरांक की इकाई है mol L-1 s-1 Lmol-1 s-1 L2mol-2 s-1 s-1 17 / 29अभिक्रिया के किस क्रम के लिए अर्द्ध जीवनकाल उसके प्रारंभिक सांद्रता से स्वतंत्र रहता है। शून्य प्रथम द्वितीय तृतीय 18 / 29किसी शून्य कोटि की प्रतिक्रिया के लिए प्रत्येक 10°C तापक्रम में वृद्धि करने अभिक्रिया की गति दुगुनी हो जाती है। यदि तापक्रम 10°C से बढ़ाकर 1000C कर दिया जाए तो अभिक्रिया की गति हो जाएगी- 256 गुना 512 गुना 64 गुना 128 गुना 19 / 29. प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की मात्रक है- MolL-1 S-1 mol-1S-1 Lmol-1S-1 20 / 29प्रथम कोटि को एक अभिक्रिया 72 मिनट में 75% पूर्ण होती है। यह कब आधी पूर्ण हुई ? 48 मिनट में 36 मिनट में 52 मिनट में A, B, C में से कोई नहीं 21 / 29अभिक्रिया 2H2O2 Pt͢ 2H20+02 के लिए दर स्थिरांक की इकाई है- sec-¹ L2mol-2 sec-2 L-1 mol-1sec-1 MolL-1 sec-1 22 / 29छद्म एकाणुक अभिक्रिया का उदाहरण है- CH3CHO É CH4+CO 2H2O2 É 2H20 + 02 C12H22O11+H2O É C6H1206+C6H1206 2NO + O2 - → 2NO2 23 / 29. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त होता है।वेग = K. [A]2 [B]तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी 2 3 1 0 24 / 29किसी अभिक्रिया की अर्द्धायु अभिकारक की सान्द्रता दो गुना कर देने पर आधी हो जाती है। अभिक्रिया की कोटि है : 0.5 1 2 0 25 / 29किसी अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक की इकाई mol L-1 s-1 है। अभिक्रिया की कोटि होगी : शून्य एक दो तीन 26 / 29एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया 100 सेकेण्ड में आधी (50%) पूर्ण होती है। अभिक्रिया के 99% पूर्ण होने में लगा समय होगा : 666.66 s 646.6 s 660.9 s 654.5 s 27 / 29अभिक्रिया 2H2O2 → 2H2O का वेग r=k [H2O2] है : शून्य कोटि की अभिक्रिया प्रथम कोटि की अभिक्रिया द्वितीय कोटि की अभिक्रिया तृतीय कोटि की अभिक्रिया 28 / 29द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए विशिष्ट अभिक्रिया वेग की इकाई है sec-1 mol L-1 sec-1 L-2 mol2 sec-1 Lmol-1sec-1 29 / 29अभिक्रिया A É B द्वितीय कोटि की बलगतिकी का अनुसरण करता है। A की सान्द्रता दो गुनी करने पर B के निर्माण में कितना गुना वृद्धि होती है? 2 ½ 4 1/4 Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz