विटामिन क्या होता है II विटामिन के प्रकार और कमी उत्पन रोग

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

विटामिन क्या होता है?

कार्बनिक यौगिक का वह समूह जिनकी सूक्तं  मात्रा मनुष्य तथा जन्तुओं के लिए आवश्यक होती है। ये प्राय: भोजन के द्वारा प्राप्त किये जाते है। बिभिन्न  प्रकार के खाध पदार्थ विटामिन के स्रोत है । विटामिन शरीर द्वारा संश्लेषित नहीं किये जाते है,जबकि हर्मोंन शरीर में ही उत्पन होते है । विटामिन के बिभिन्न प्रकार A, B,C,D,E और K है । शरीर में इनकी कमी से बिभिन्न अंग प्रभावित होते है तथा अनेक प्रकार की विमारियां उत्पन होती है । विटामिन के दो प्रकार है  (a) जल में घुलनशील विटामिन (b) वसा में घुलनशील विटामिन

(a) जल में घुलनशील विटामिन:- विटामिन B और C जो जल में घुलनशील होते है अतः ये सरलता से मूत्र से उत्सर्जित हो जाते है केवल विटामिन B12 शरीर में संचित रह जाते है।  

(b) वसा में घुलनशील विटामिन:- इस समूह के विटामिन वसा में घुलनशील तथा जल में आघुलनशील होते है । विटामिन A,D,E और K

वसा में घुलनशील होते है तथा ये मूत्र द्वारा उत्सर्जित नहीं होते है ।

विभिन्न प्रकार के विटामिन उनके स्रोत एवं इनकी कमी से उत्पन रोग निम्नलिखित सारणी में वर्णित है :-

विटामिन के नाम स्रोत कमी के कारण उत्पन रोग 
विटामिन-A ( रेटिनॉल )मछली ,गाजर ,मक्खन,दूध ,मछली का तेल रतौंधी (night blindness), जौरोथेलमिया
विटामिन-Bदूध,यीस्ट,सभी प्रकार के अनाज, सब्जीबेरीबेरी (भूख न लगना, शरीर का विकाश रुक जाना )
विटामिन-B2 दूध,यकृत,अंडा का उजला वाला भाग,किडनी  मुहँ या होठ का किनारे वाले भाग का फटना,जीभ पर दाने 
विटामिन-B6दूध,यकृत,अंडा का पिला वाला भाग,अनाज केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में दिक्कत या पीड़ा
विटामिन-B12 मांस,मछली,अंडा,दहीनेमोनिया ( रक्त में कमी या हीमोग्लोबिन में RBC की कमी )
विटामिन -C सभी हरी सब्जी ,नींबू ,आँवला,टमाटर, संतरा,मौसमी फल स्कार्बी ( मसूड़ों से रक्त निकलना )
विटामिन-Dसूर्य का प्रकाश , मछली बच्चों का हड्डियों का टेड़ा हो जाना ,हड्डी के जोड़ में दर्द 
विटामिन -E
वनस्पतिओं में , अकुंरित बीजों में जनन छमता में कमी आना, मांसपेशियों में कमजोरी
विटामिन -Kसभी हरी सब्जी मेंखून में थका जमने में अधिक समय लगना , रक्त कोशिका स्राव होना 

विटामिन FAQ

Q. कौन विटामिन जल में घुलनशील है ?

उत्तर- विटामिन B और C 

Q. कौन विटामिन वसा में घुलनशील है ?

उत्तर- विटामिन A, D,Eऔर K

Q. विटामिन A को जानते है ?

उत्तर-रेटिनॉल 

Q. रेटिनॉल किस विटामिन का नाम है ?

उत्तर-विटामिन A

Q. विटामिन -C को कहते है?

उत्तर-स्कोर्बिक अम्ल (ascorbic acid)

Q. कौन सी विटामिन के कारण रक्त में थका नहीं जमता  है ?

उत्तर-विटामिन -K

Q. सूर्य के प्रकाश में कौन  विटामिन  मिलता है ?

उत्तर – विटामिन-D

Q. अवला में कौन  विटामिन  मिलता है ?

उत्तर- विटामिन -C

Q. मछली में कौन  विटामिन  मिलता है ?

उत्तर- विटामिन -C

Q. रतौंधी कौन से  विटामिन  कमी से होता है ?

उत्तर – विटामिन -A

Q. बेरी-बेरी कौन से  विटामिन के कमी से होता  है ?

उत्तर- विटामिन-B

Q.  स्कार्बी कौन से  विटामिन के कमी से होता  है ?

उत्तर-विटामिन -C 

error: Content is protected !!
Scroll to Top