प्रश्न 1. आधुनिक आवर्त सारणी को किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत की थी?
(A) डॉबरीनर
(B) न्यूलैण्ड्स
(C) मेंडलीफ
(D) मोस्ले
उत्तर: (D)
प्रश्न 2. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किसके आधार पर व्यवस्थित या सजाया गया है?
(A) द्रव्यमान संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) परमाणु आयतन
(D) परमाणु भार
उत्तर: (B)
प्रश्न 3. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने आवर्त की संख्या हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर: (B)
प्रश्न 4. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने समूह की संख्या हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 18
(D) 7
उत्तर: (C)
प्रश्न 5. तत्वों के गुणधर्मों की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है?
(A) परमाणु भार पर
(B) परमाणु संख्या पर
(C) आयनिक त्रिज्या पर
(D) ऑक्सीकरण अवस्था पर
उत्तर: (B)
प्रश्न 6.कौन-सा तत्व क्षारीय धातु है?
(A) Fe
(B) Na
(C) Al
(D) Cu
उत्तर: (B)
प्रश्न 7.आवर्त सारणी के किस समूह के तत्वों को अक्रिय गैसें कहा जाता है?
(A) समूह 1
(B) समूह 2
(C) समूह 17
(D) समूह 18
उत्तर: (D)
प्रश्न 8. समूह 17 के तत्व कहलाते हैं –
(A) अल्कली धातु
(B) अक्रिय गैस
(C) हैलोजन
(D) लैंथेनाइड
उत्तर: (C)
प्रश्न 9.आवर्त सारणी के किस आवर्त में केवल दो तत्व होते हैं?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर: (A)
प्रश्न 10. सबसे हल्का तत्व कौन-सा है?
(A) हीलियम
(B) लिथियम
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर: (C)
प्रश्न 11. समूह 1 के तत्व कहलाते हैं –
(A) उपधातु
(B) क्षारीय धातु
(C) हलोजन
(D) अक्रिय गैस
उत्तर: (B)
प्रश्न 12. फ्लोरीन का स्थान किस समूह में है?
(A) 18
(B) 17
(C) 16
(D) 15
उत्तर: (B)
प्रश्न 13. तत्त्वों के गुणों में आवृत्तता को क्या कहते हैं?
(A) आवर्त नियम
(B) त्रिक नियम
(C) न्यूलैंड्स का नियम
(D) धात्विकता
उत्तर: (A)
प्रश्न 14. निम्न में से कौन सा तत्व अधातु के रूप में उपस्थित होते है?
(A) Zn
(B) S
(C) Mg
(D) Na
उत्तर: (B)
प्रश्न 15. धात्विक गुण किस दिशा में बढ़ते हैं?
(A) बाएँ से दाएँ
(B) ऊपर से नीचे
(C) नीचे से ऊपर
(D) दाएँ से बाएँ
उत्तर: (B)
प्रश्न 16. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है –
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लोरीन
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर: (B)
प्रश्न 17. आधुनिक आवर्त सारणी का कौन-सा तत्व कमरे के ताप पर तरल अवस्था में होता है?
(A) सीज़ियम
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर: (C)
प्रश्न 18. आवर्त सारणी में लैंथेनाइड और ऐक्टिनाइड किस वर्ग के तत्व में सामिल हैं?
(A) उपधातु
(B) अंतः संक्रमण तत्व
(C) क्षारीय धातु
(D) अधातु
उत्तर: (B)
प्रश्न 19. समूह 2 के तत्व कहलाते हैं –
(A) क्षारीय
(B) क्षारीय मृदा धातु
(C) हैलोजन
(D) अक्रिय गैस
उत्तर: (B)
प्रश्न 20. निम्न में से कौन-सा तत्व समूह 14 में है?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) फ्लोरीन
उत्तर: (A)
प्रश्न 21. आवर्त सारणी में तत्वों का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है?
(A) द्रव्यमान
(B) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) त्रिज्या
(D) आयतन
उत्तर: (B)
प्रश्न 22. तत्वों के गुण आवर्ती रूप से पुनरावृत्त होते हैं क्योंकि –
(A) परमाणु द्रव्यमान दोहराता है
(B) परमाणु संख्या दोहराती है
(C) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास दोहराता है
(D) कोई नहीं
उत्तर: (C)
प्रश्न 23. अधातु किस ओर पाए जाते हैं?
(A) बाईं ओर
(B) दाईं ओर
(C) मध्य में
(D) कहीं भी
उत्तर: (B)
प्रश्न 24. धातु किस ओर पाए जाते हैं?
(A) दाईं ओर
(B) ऊपर
(C) बाईं ओर
(D) कोई नहीं
उत्तर: (C)
प्रश्न 25. समूह 18 में कितने तत्व होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर: (D)
प्रश्न 26. कौन-सा तत्व दोनों धातु तथा अधातु के गुण रखता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) सिलिकॉन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर: (D)
प्रश्न 27. निम्न में से कौन तत्व गैस के रूप में उपस्नथित नहीं है?
(A) नीयॉन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम
उत्तर: (C)
प्रश्न 28. मेंडलीफ ने तत्वों को किस आधार पर वर्गीकृत किया था?
(A) परमाणु भार
(B) परमाणु संख्या
(C) घनत्व
(D) इलेक्ट्रोनिक संरचना
उत्तर: (A)
प्रश्न 29. निम्न में से कौन सी धातु द्रव अवस्था में होती है?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) पारा
(D) जिंक
उत्तर: (C)
प्रश्न 30. सबसे बड़ी परमाणु त्रिज्या किसकी होती है?
(A) लिथियम
(B) सोडियम
(C) पोटैशियम
(D) रूबीडियम
उत्तर: (D)
प्रश्न 31. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्रिय गैस नहीं है?
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) क्लोरीन
(D) निऑन
उत्तर: (C)
प्रश्न 32. सबसे अधिक धात्विक तत्व है –
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) फ्रेंशियम
(D) लिथियम
उत्तर: (C)
प्रश्न 33.आवर्त सारणी में, किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर –
(A) धात्विकता बढ़ती है
(B) परमाणु त्रिज्या बढ़ती है
(C) आयनन ऊर्जा घटती है
(D) इलेक्ट्रॉनगेनेटिविटी बढ़ती है
उत्तर: (D)
प्रश्न 34. अर्धधातु का उदाहरण है –
(A) सल्फर
(B) जर्मेनियम
(C) क्लोरीन
(D) आर्गन
उत्तर: (B)
प्रश्न 35. कौन-सा तत्व s-ब्लॉक में आता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) सिलिकॉन
उत्तर: (A)