Bihar Board inter(12th) Result 2025
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड(BSEB) के द्वारा इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2023-25 वार्षिक परीक्षा के परिणाम अब घोषित होने वाला है जिसका इंतजार 12,92,315 परीक्षार्थी का है, बोर्ड के द्वारा इंटर कॉपी मूल्यांकन कार्य 8 मार्च 2025 को समाप्त कर लिया गया है | टॉपर वेरिफिकेशन समाप्त होने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, इस लेख में विस्तार पूर्वक Bihar Board inter(12th) Result 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं और कक्षा 12वीं रिजल्ट देखने का लिंक चालु कर दिया गया है …पूरा लेख पढ़ें…
Bihar Board inter(12th) Result 2025:
Bihar Board 12th Result 2025 | Link 1 |
Name Of Board | Bihar School Examination Board,Patna |
Name of Article | Bihar Board inter(12th) Result 2025 |
Category | Result |
Session | 2023-25 |
12th Exam Date | 01 February to 15 February 2025 |
Bihar Board 12th Result release date | 25 March 2025 |
12th Copy Checking | 27 February to 08 march 2025 |
12th Answer key 2025, released date | 28 February 2025 |
Result Check Mode | Online |
Official Website | secondary.biharboardonline.com |
Join Telegram | Telegram |
Bihar Board inter(12th) Result 2025: इन्टर रिजल्ट ?
बिहार बोर्ड बीएससी अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-25 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के नतीजे मार्च में घोषित होने वाला है जिसका इंतजार लगभग 13 लाख परीक्षार्थी का है, बोर्ड के द्वारा इंटर कॉपी मूल्यांकन कार्य 27 फरवरी से लेकर 8 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया गया है अब किसी भी समय इंटर रिजल्ट घोषित किया जा सकता और उससे पहले बोर्ड के द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन कार्य पूरा किया गया , जिसको लेकर बोर्ड के द्वारा टीम गठित कर दिया गया है | इंटर टॉपर वेरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थी के पास कॉल जाना शुरू हो चुका है 12 मार्च 2025 से और लगभग 400 से लेकर 550 परीक्षार्थी के पास टॉपर वेरिफिकेशन के लिए कॉल जाएगा और एक निर्धारित समय दिया जाएगा टॉपर वेरिफिकेशन के लिए , बोर्ड ऑफिस पटना में टॉपर वेरिफिकेशन कार्य होगा |
Bihar Board inter(12th) Result 2025: इन्टर रिजल्ट घोषित ?
यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल हुए हैं और परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है बोर्ड के द्वारा इंटर के नतीजे 25 मार्च केघोषित किया जाएगा और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड, जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है | बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मार्च में घोषित करके फिर से एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है और फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बनने वाला है और पिछले साल के अपेक्षा 2025 का रिजल्ट बहुत बेहतर दिया जाएगा । इन्टर वार्षिक परीक्षा 2025 कदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया और परीक्षार्थी को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करवाया गया था इसलिए रिजल्ट बेहतर दिया जाएगा |
Bihar Board inter(12th) Result 2025: इन्टर मार्कशीट में निम्न जानकारी रहने वाला है-
Bihar Board inter(12th) Result 2025~ यदि आप भी कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए इंतजार कीजिए जल्द से जल्द समाप्त होने वाली है और नीचे दिए गए सभी जानकारी आपके मार्कशीट यानी रिजल्ट सीट में रहने वाला है जिसे सभी विद्यार्थी को ध्यानपूर्वक देख लेना है और परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय में सफल होने के लिए 30 नंबर लाना आवश्यक है |
- BSEB Unique Id
- Student Name
- Father Name
- School/College Name
- Roll Code
- Roll No
- Registration number
- Faculty
- Marks of Details
- Subject & marks
- Final Result
- Aggregate marks
- Result/division
Bihar Board 12th Result 2025: New Updates
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा इंटर की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 के बीच इंटर की वार्षिक परीक्षा आयोजित हुआ और बोर्ड के द्वारा 2 पालियों मैं इंटर की वार्षिक परीक्षा लिया गया | प्रथम पाली की वार्षिक परीक्षा 09:30am से 12:45pm और द्वितीय पाली की वार्षिक 02:00pm से 05:15pm तक द्वितीय पाली की वार्षिक परीक्षा आयोजित हुआ और सभी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर 30 मिनट पहले ही प्रवेश कर लिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की वायरल प्रश्न या Question Out किसी भी छात्र के पास ना लगे और किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो परीक्षार्थी को बोर्ड के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया और रिजल्ट बेहतर दिया जाएगा |
यह भी जरूर पढ़ें-
How to Check 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट कैसे चेक करें –
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इन्टर रिजल्ट देखने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से इन्टर रिजल्ट देख पाएंगे |
स्टेप 1- इन्टर रिजल्ट(inter result) देखने के लिए विज़िट करें आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com व seniorsecondary.biharboardonline.com |
स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Annual Senior Secondary School Examination Result 2025 के बटन पर क्लिक करना है |
स्टेप 3- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आएगा, उसके बाद सभी विवरण(details) भरना है |
स्टेप 4- रोल कोड(roll code) व रोल नंबर(roll number) दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करके आसानी से इन्टर रिजल्ट चेक कर पाएंगे |
Note – Bihar Board 12th Result 2025 देखने हेतु डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिसके माध्यम से परीक्षार्थी रिजल्ट चेक कर पाएंगे और बिहार बोर्ड से हर एक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमेशा टाइप करें www.biharboard.com और एक जानकारी से अपडेटेड रहना आवश्यक है |
Bihar Board inter(12th) Result 2025 ~ Quick Link | |
Bihar Board 12th Result 2025 | |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Bihar Board 12th Result 2025 | Link 1 |