अगर आपको बोर्ड Exam. देना हो तो इन सभी प्रशनों को रट्टा मर लों ज्यादा पढ़ने की जरुरत नहीं है हर साल की भाती इस बार बायोलॉजी में आपना नंबर पका कर लें |
Q.प्रकाश का वेग सर्वप्रथम ज्ञात किया
उत्तर – रोमर ने
Q.मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
उत्तर – O (आँक्सीजन )
Q.मनुष्य के शरीर में जल होता है
उत्तर – 65-80 प्रतिशत
Q.मानव शरीर का सामान्य ताप
उत्तर – 37C /98F /310K
Q.मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है
उत्तर –
Q.लिंग निर्धारण होता है
उत्तर-पुरुष क्रोमोसोम द्वारा
Q.जीवन की सबसे छोटी रचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है
उत्तर-कोशिका
Q.सबसे छोटी जीवित कोशिका
उत्तर – माइकोप्लाज्मा
Q.शिरीर की सबसे छोटी कोशिका
उत्तर – तंत्रिका तंत्र
Q.तंत्रिका तत्व की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई
उत्तर – न्यूरोन
Q.कोशिका शब्द का निर्माण
उत्तर – रोबर्ट हुक ने
Q.कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ
उत्तर – DNA
Q.कोशिका का अध्ययन
उत्तर – Cytology
Q.समसूत्री विभाजन होता है
उत्तर – कचिक कोशिकाओ में
Q.अर्द्धसूत्री विभाजन होता है
उत्तर – लिंगी जनन करने वाले जीवो में
Q.अमरुद ,अंगूर ,शरीफा एवं टमाटर के खाने योग्य भाग
उत्तर – फलभिति
Q.आम ,पपीता एवं बेर के खाने योग्य भाग
उत्तर – मध्य फलभिति
Q.बच्चे का लिंग निर्धारण होता है
उत्तर – पिता के गुणसूत्र (xy ) द्वारा
Q.सिध्द करने में सहायक
उत्तर – MNA एवं फिंगर प्रिटिंग टेस्ट
Q.मधुमेह रोग होता है
उत्तर – इन्सुलिन के कमी से
Q.इन्सुलिन की खोज
उत्तर – वैटिंग एवं वेस्ट ने
Q.इन्सुलिन शरीर में बनती है
उत्तर – अग्नाश्य द्वारा
Q.पेप्सिन है
उत्तर – एक एंजाइम
Q.दूध में पाया जाने वाला विटामिन
उत्तर – विटामिन C
Q.टॉक्सिंन है
उत्तर – एक जहरीला पदार्थ
Q.प्लाज्मोडीयम परजीवी है
उत्तर – मलेरिया रोग का
Q.मलेरिया रोग का वाहक
उत्तर – मादा एनिफेलिज मच्छर
Q.मलेरिया रोग में प्रभावित अंग
उत्तर – प्लीहा ( तिल्ली )
Q.मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है
उत्तर – विटामिन C
Q.शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है
उत्तर -2.5 से 4
Q.मूत्र दुर्गन्ध देता है
उत्तर – यूरिया के कारण
Q.मूत्र का PH मान
उत्तर – 4.8 से 8.4
Q.मूत्र का पिला रंग
उत्तर – युरोक्रोम के कारण
Q.मेढ़क के ह्रदय में तीन होते है |
Q.मनुष्य के ह्र्दय में प्रकोष्ठ होते है
उत्तर – चार
Q.मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का कितना भाग होता है
उत्तर -70% लगभग
Q.प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन निकलता है
उत्तर – जल से
Q.राइजोम पादप का भूमिगत प्रारूप है
उत्तर – तना
Q.दलहन के में पाये जाने वाले जीवाणु
उत्तर – राइजोविय्म
Q.पौधे नाइट्रोजन ग्रहण करते है
नाइट्रोजन के रूप में
Q.पादप में जल तथा खनिज लवण का संचालन
उत्तर – लाइल्म द्वारा
Q.पादप में खाध पदार्थो को विभिन्न अंगो तक पहुचना
उत्तर – फ्लोरम द्वारा
Q.ताने की वृध्दि दर मापी जाती है
उत्तर – आन्क्जेनोमीटर
Q.आत्मघाती थैली
उत्तर – लाईसोसोय
Q.लाईसोसोय -डीo दुब्बे ने ( में )
Q.प्रोटीन की कहलाता है
उत्तर – राइबोसोम
Q.DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किया
उत्तर – कॉनरबर्ग
Q.DNA एवं RNA है
उत्तर – न्यूक्लिक अम्ल
Q.DNA का क्रियात्मक खण्ड
उत्तर – जीन
Q.DNA का डबल हेलिक्स मॉडल बनाया
उत्तर – डारसन एवं क्रिक ने
Q.DNA की इकाइयाँ
उत्तर – न्युक्लियोटाइड्स
Q.सर्वप्रथम प्रयोगशाला में जीन का संश्लेषण
उत्तर – हरगोविंद खुराना
Q.पुरुष एवं स्त्री में गुणसूत्र
उत्तर – XY व XX
Q.एक लड़का पिता से क्रोमोसोम पाता है
उत्तर – 22 + Y
Q.मनुष्य में पाचन प्रारम्भ होता है
उत्तर – मुख से
Q.पचे भोजन का अवशोषण होता है
उत्तर – छोटी आंत में
Q.टिबिया नामक हड्डी पायी जाती है
उत्तर – टांग में
Q.भोजन पचाने में सहायक होता है
उत्तर – एन्जाइम
Q.एन्जाइम की रचना होती है
उत्तर – अमीनो अम्ल से
Q.पाचन की क्रिया में प्रोटीन बदल जाते है
उत्तर – एमोनिय अम्ल में
Q.आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद
उत्तर – माल्टोज
Q.शरीर में एमिनो अम्लो की संख्या
उत्तर – 22
Q.शरीर में ऊतको का निर्माण
उत्तर – प्रोटीन
Q.हड्डियों एवं दांतों में मुख्यतः पाया जाता है
उत्तर – कैल्सियम , फास्फोरस
Q.भोपाल गैस जासदी ( )में रिसाव
उत्तर – मिथाइल आइसोसाईंनाइट का
Q.काला हिरा तथा शीशा कहते है
उत्तर – क्रमशः कब्रोनेड़ो एवं ग्रेफाइट
Q.जीवन रक्षक हार्मोन
उत्तर – एड्रिनल
Q.पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग
उत्तर – पती
Q.पतियों का हरा रंग होता है
उत्तर – क्लोरोप्लास्ट (हरित लवक) के कारण
Q.पतियों का रंग पिला होता है
उत्तर – कैरोटिन के निर्माण के कारण
Q.पर्कहरित में उपस्थित मुख्य धातु
उत्तर – मैग्नीशियम (MG)
Q.वायुमंडल में आँक्सीजन की मात्रा संतुलित होती है
उत्तर – प्रकाश संश्लेषण द्वारा
Q.पौधे का खाना तैयार करना
उत्तर -प्रकाश संश्लेषण (फोटोसिंथ्रेसिस)
Q.प्रकाश संश्लेषण अधिक होता है
उत्तर – लाल रंग के प्रकाश में
Q.ध्वनी की चाल
उत्तर -332 m/s
Q.वायु है
उत्तर – गैसों का मिश्रण
Q.ध्वनी तीव्रता की इकाई
उत्तर – जेसिबल
Q.हवा का वाष्प धनत्व
उत्तर -14.4
Q.प्रकाश वर्ष मात्रक है
उत्तर – दुरी का
Q.एक प्रकाश वर्ष
उत्तर -9.46×1015m
Q.दुरी का सबसे बड़ा मात्रक
उत्तर – पारसेक
Q.जड़ो के रूपांतरण
उत्तर – मुली एवं गाजर
Q.तने के रूपांतरण
उत्तर – आलू एवं प्याज
Q.ग्रन्थि पाई जाती है
उत्तर – मस्तिष्क में
Q.मास्टर ग्रंथि कहलाती है
उत्तर – पीयूष ग्रंथि
Q.दो प्रमुख वंशानुगत रोग
उत्तर – वर्णान्धता एवं हिमोफिलिया
Q.सर्वप्रथम मनुष्य में वर्णान्धता का वर्णन किया
उत्तर – हेरनर ने 1886
Q.एक वर्णान्ध व्यक्ति में पाचन करने की क्षमता नहीं होती
उत्तर – हरा एवं लाल
Q.थाई हार्मोन होता है
उत्तर – ग्रन्थि से
Q.जठर रस में पाया जाता है
उत्तर – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCL)
Q.तर में पाया जाने वाला एन्जाइम
उत्तर – टायलिन
Q.प्रोटीन का पाचन
उत्तर – छोटी आंत में
Q.सामान्य मनुष्य का रक्त चाप
उत्तर – 120/80
Q.शरीर में रक्त परिभ्रमण में लगा समय
उत्तर – 23 सेकेण्ड
Q.ह्दय की धडकन का नियंत्रक
उत्तर – पेसमेकर
Q.जराविक 7
उत्तर – कृत्रिम ह्रदय
Q.शरीर में आँक्सीजन का परिवहन
उत्तर- रक्त द्वारा
Q.पित होता है
उत्तर – पीले रंग का क्षारीय द्रव
Q.पित PH होता है
उत्तर – 7.7
Q.पित स्त्रावित होता है
उत्तर – यकृत द्वारा
Q.यकृत (लीवर ) में भविष्य के लिय भंडारित रहता है
उत्तर – विटामिन A
Q.पित जया होता है
उत्तर – पिताशय में
Q.हाइड्रोफोबिया रोग होता है
उत्तर – विषाणु से
Q.विषाणु ( Virus)की खोज की
उत्तर – इवानोवस्की ने
Q.विषाणुओं का अध्ययन
उत्तर – वाईरोलोजी