1.एक आयनिक यौगिक में ‘A’ आयन इकाई सेल के घन के कोनों पर है तथा ‘B’ आयन फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।
(A) AB
(B) A2B
(C) AB2
(D) AB3
2.एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है-
(a) 6
(b) 12
(c) 8
(d) 4
3.निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास
4.फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है-
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
5.सहसंयोजक (covalent) ठोस है
(A) रॉक साल्ट
(B) बर्फ
(C) क्वार्ज
(D) शुष्क बर्फ (dry ice)
6.किस यूनिट सेल के लिए α = β =y= 90°, a=b#c
(A) क्यूबिक (cubic)
(B) ट्राइक्लीनिक
(D) टेट्रागोनल
(C) हेक्सागोनल
7.ccp संरचना तथा bcc संरचना में मुक्त या अनाध्यासित विकस्थान (free space) के प्रतिशत क्रमशः हैं।
(A) 30% तथा 26%
(B) 26% तथा 32%
(C) 32% तथा 48%
(D) 48% तथा 26%
8.किसी ठोस धातु की ccp या fcc संरचना है तो धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु की त्रिज्या (r) में सम्बन्धहै।
(A) a = 2r
(B) a=2√2r
(C) 4r=√3a
(d)None of these
9.ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है
(A) एन्थ्रासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
10.फ्रेंकल तथा शॉट्की दोनों दोष होते हैं
(a)NaCl
(b)AgCl
(c)AgBr
(d)KCl
11.ग्रेफाइट है
(A) आण्विक ठोस
(B) सहसंयोजक ठोस
(C) आयनिक ठोस
(D) धात्विक ठोस
12.एवोग्रडो संख्या (N) बराबर है.
(A) 6.023 x 1024
(B) 6.023 × 1023
(C) 6.023 x10-23
(D) 11.2
13.निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है?
(A) SiO2
(B) MgO
(C) SO2(s)
(D) CrO2
14.एक आयनिक यौगिक की एकक कोष्ठिक में घन के कोनों पर A के आयन और घन के फलकों के केन्द्रों पर B के आयन हैं। यह यौगिक का मूलानुपाती सूत्र होगा
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B
15.यदि हम जर्मेनियम के क्रिस्टल जालक में पंच संयोजी अशुद्धि मिलाते हैं जो निर्मित अर्द्ध-चालक का प्रकार होगा:
(A) p-प्रकार
(B) n-प्रकार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
15.क्रिस्टल में शॉटकी दोष होता है जब-
(A) क्रिस्टल जालक से असमान संख्या में ऋणायन लुप्त हो जाते हैं
(B) क्रिस्टल जालक से समान संख्या में धनायन तथा ऋणायन लुप्त हो जाते हैं।
(C) कोई आयन अपना सामान्य स्थान छोड़कर अन्तराकाशी स्थान प्राप्त कर लेता है
(D) क्रिस्टल का घनत्व बढ़ जाता है।
16.किसमें hcp क्रिस्टल संरचना होती है?
(A) NaCl
(B) CsCl
(C) Zn
(D) RbCl
17.किसी ठोस जालक में धनायन जालक स्थल छोड़ कर एक अन्तराकाशी स्थिति में स्थित है। यह जालक दोष है-
(A) अन्तराकाशी दोष
(B) रिक्ति दोष
(C) फ्रेंकेल दोष
(D) शॉट्की दोष
18.फ्रेंकेल दोष किसमें होता है?
(A) सोडियम क्लोराइड में
(B) ग्रेफाइट में
(C) सिल्वर ब्रोमाइड में
(D) हीरा में
19.क्रिस्टल एकक सेल की कौन-सी बिन्दुक त्रुटि संबद्ध ठोस के घनत्व को बदल देती है?
(A) शॉटकी त्रुटि
(B) फ्रेंकेल त्रुटि
(C) धातु आधिक्य त्रुटि
(D) धातु निम्नतम त्रुटि
20.निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) काँच
(D) साधारण नमक
21.क्रिस्टल के घनत्व का सूत्र है।
(A)a3M/ZNA
(b)NAM/Za3
(c)ZM/a3NA
(d)a3NA/ZM
23.BCC जालक (lattice) एकक कोष्ठिका (unit cell) में रिक्त स्थान है।
(A) 26%
(B) 48%
(C) 23%
(D) 32%
24.निम्नलिखित में किस तत्त्व से सिलिकॉन (Si) को मिश्रित करने(doping) से p-प्रकार का अर्द्धचालक (semiconductor) प्राप्त होता है
(A) सेलेनियम (Se)
(B) बोरॉन (B)
(C) जरमेनियम (Ge)
(D) आरसेनिक (As)
25.फलक केन्द्रित क्रिस्टलीय ठोस के प्रत्येक यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या होती है-
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 5
26.सर्वाधिक क्लोज पैकिंग किस क्रिस्टलीय जालक रचना में होती है
(A) सरल घनीय (simple cubic)
(B) फलक केन्द्रित (face centred)
(C) अन्तः केन्द्रित (Body centred)
(D) उपरोक्त सभी
27.वह पदार्थ जिसका OK पर शून्य प्रतिरोध होता है
(A) सुचालक (conductor)
(B)अतिसुचालक superconductor)
(C) कुचालक (Insulator)
(D) अर्द्धचालक (semiconductor)
28.निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमश: चतुष्फलकीय बॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?
(A) bcc और fcc
(B) hcp और सिम्पल क्यूबिक
(C) hcp और ccp
(D) bcc और hcp
29.फेरोमैगनेटिक (Ferromagnetic) है।
(A) Ni
(B) CO
(C) Cro3
(D) सभी










