जारण क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

जारण या भर्जन

जारण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी अयस्क को हवा की उपस्थिति में उसके गलनांक से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने के पश्चात नमी तथा उड़नशील अशुद्धियाँ दूर हो जाती है तथा धातु का ऑक्साइड  प्राप्त हो जाता है।  या जारण वह प्रक्रिया है जिसमें अयस्क को हवा की उपस्थित में गर्म किया जाता है। ऐसा करने से (i) सल्फाइड अयस्क धातु के ऑक्साइड में परिवर्तन हो जाता है और (ii) वाष्पशील अशुदियाँ दूर हो जाता है। जब जिक ब्लेंड  को जारण किया जाता है, तब ZnO प्राप्त होता है।

     ZnS → ZnO+SO2

जारण प्रक्रिया से सल्फाइड अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है

जारण या भर्जन,FAQ

Q जारण क्या है ?

उत्तर-जारण वह प्रक्रिया है जिसमें अयस्क को हवा की उपस्थित में जमकर गर्म किया जाता है। ऐसा करने से (i) सल्फाइड अयस्क धातु के ऑक्साइड में परिवर्तन हो जाता है और (ii) वाष्पशील अशुदियाँ दूर हो जाता है।

Scroll to Top