1.मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होती है ?
(A)4
(B) 7
(C) 14
(D) 8
उत्तर- 7
2.घनाकार संरचना में पिंड केन्द्रित परमाणु की समन्वय संख्या होती है-
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
उत्तर-8
3.घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या होती है-
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
उत्तर-3
5.सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तयों की संख्या होती है-
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 12
उत्तर-8
6.निम्नलिखित में से किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा?
(A) K₂SO₄
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोज
उत्तर-K₂SO₄
7.निम्नलिखित में कौन विलयन के अणुसंख्य गुणधर्म का उदाहरण है?
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) क्वथनाक उन्नयन
(D) ताप
उत्तर-क्वथनाक उन्नयन
8.अगर 18g ग्लूकोज (C6H12O6) किसी विलायक के 1000g में उपस्थित है तो विलयन की मोललता है ?
(A) 0.1
(B) 2
(C) 1
(D) 0.5
उत्तर-0.1
9.एक फैराडे बराबर होता है
(A) 9,650 कूलम्ब
(B) 10,000 कूलम्ब
(C) 49.640 कूलम्ब
(D) 96,500 कूलम्ब
उत्तर-96,500 कूलम्ब
10.जलीय घोल में एक अणु K 4 [Fe (CN) 6 ] के द्वारा कितने आयन प्राप्त होते हैं ?
(A) 2
(B) 5
(C) 11
(D) 10
उत्तर- 5
11. 0.1 N CH3COOH घोल का तुल्यांकी चालकत्व 25°c पर 80 एवं अन्नत तनुता पर 400 ohm-1 cm² equivalent -1 है, तो CH3COOH का विखंडन का अश है
(A) 1
(B) 0.2
(C) 0.1
(D) 0.5
उत्तर-0.2
12.Cu, Zn, Ag और Fe के मानक अवकरण विभवों का क्रम है ?
(A) Cu, Ag, Fe, Zn
(B) Ag, Cu, Fe, Zn
(C) Fe, Ag, Cu, Zn
(D) Zn, Cu, Ag, Fe
उत्तर-Ag, Cu, Fe, Zn
13.निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है?
(A) लेकलांच सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सांद्रण सेल
(D) इनमें से सभी
उत्तर- लेड स्टोरेज बैटरी
14.A, B और C तत्वों का मानक अपचययन विभव का मान क्रमशः +0.68V, -2.50 और-0.50 V है, तो उनकी अपचनय शक्ति का क्रम है-
(A) A > B > C
(B) A > C > B
(C) C > B > A
(D) B > C > A
उत्तर-B > C > A
15.किस कोटि की अभिक्रिया के लिए अभिक्रिया के वेग एवं वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है?
(A) शून्य कोटि
(B) प्रथम कोटि
(C) द्वितीय कोटि
(D) तृतीय कोटि
उत्तर-शून्य कोटि
16.प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई होती है?
(A) मोल ली०- 1
(B) समय-1
(C) ली. मील से
(D) मील ली से
उत्तर-समय-1
17.अभिक्रिया A -> B के लिए अभिक्रिया के वेग का निरूपण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होगा?
(A) d [A]/dt
(B) – d [B]/dt
(C) – d[A]/dt
(D) – d[AB]/dt
उत्तर- – d[A]/dt
18.निम्नलिखित में कौन सा कारक अभिक्रिया के दर को प्रभावित करता है?
(A) ताप
(B) दाब
(C) सांद्रण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-इनमें से सभी
19.इंजाइम है एक ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से सभी
उत्तर-प्रोटीन
20.निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करता है?
(A) विलयन
(B) अवक्षेप
(C) सोल
(D) वाष्प
उत्तर-विलयन
21.दूध निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) पायस
(B) निलम्बन
(C) सोल
(D) इनमें से सभी
उत्तर- पायस
22.भौतिक अधिशोषण में लगभग कितनी ऊर्जा उत्सर्जित होती है?
(A) 20-40 Kjmol-1
(B) 40-60 Kjmol-1
(C) 60-80 Kjmol-1
(D) 40-400 Kjmol-1
उत्तर-20-40 Kjmol-1
23.फॉस्फोरस पेंटोक्साइड है एक अच्छा
(A) अधिशोषक
(B) अवशोषक
(C) रंगनाशक
(D) अवकारक
उत्तर-अवशोषक
24.हेमेटाइट से लोहा प्राप्त करने में चूना पत्थर का उपयोग किस रुप में किया जाता है?
(A) द्रवक
(B) धातुमल
(C) अवकारक
(D) ऑक्सीकारक
उत्तर-धातुमल
25.गैलेना निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है?
(A) Sn
(B) Pb
(C) Si
(D) Ag
उत्तर-Pb
26.सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है-
(A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
27.क्लोरीन अमोनिया की अधिकता में अभिक्रिया करके बनाता है।
(A) NH4Cl
(B) N2 + HCI
(C) N2+NH4Cl
(D) N2 + HCl
उत्तर-N2+NH4Cl
28.वर्ग 16 के तत्व का कहा जाता है
(A) हैलोजेन्स
(B) चल्कोजन
(C) संक्रमण तत्व
(D) उत्कृष्ट गैसें
उत्तर-चल्कोजन
29.प्रथम संक्रमण श्रेणी में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करने वाले तत्व है-
(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn
उत्तर-Mn
30.निम्नलिखित में से किस तत्व में 4f ऊर्जा स्तर क्रमिक रूप से भरता है?
(A) लैन्थेनाइड
(B) एक्टिनाइडस
(C) संक्रमण धातु
(D) क्षार धातु
उत्तर-लैन्थेनाइड
31. K3[Cr(C204)3] में Cr की समन्वय संख्या है-
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर-6
32.निम्नलिखित में कौन अनुचुंबकीय है?
(A) Ni(CO)4
(B) [Ni(CN)4]-1
(C) [NiCl4]-2
(D) [CO(NH3)6]+3
उत्तर-
33.निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों की तरह व्यवहार करता है
(A) H2S
(B) H2SO4
(C) SO2
(D) SO3
उत्तर-SO2
34.निम्नलिखित में कौन रंगीन होता है?
(A) NH3
(B) NO2
(C) N₂O
(D) NO
उत्तर-NO2
35.निम्नलिखित में से कौन आयन रंगहीन है?
(A) Cu+
(B) Co2+
(C) Ni2+
(D) Fe3+
उत्तर-Cu+
36.निम्नलिखित में कौन संक्रमण तत्व नहीं है?
(A) Fe
(B) Sn
(C) Cu
(D) Hg
उत्तर- Sn (टिन)
37.वर्ग 18 के तत्वों का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) ns2p5
(B) ns2np6
(C) ns2np4
(D) ns2np3
उत्तर- ns2np6
38.निम्नलिखित में कौन सबसे कम क्वथनांक वाली गैस है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइड्रोजन
(D) आर्गन
उत्तर-हीलियम
39.हूप की विधि के द्वारा निम्नलिखित में किस धातु का शोधन होता है?
(A) Cu
(B) Al
(C) Fe
(D) Zn
उत्तर-Al
40.निम्नलिखित में कौन सबसे ज्यादा विद्युत ऋणात्मक है?
(A) F2
(B) Cl₂
(C) Br2
(D) I2
उत्तर-F2
41.निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व में नहीं है?
(A) XeOF
(B) NeF2
(C) XeF2
(D) Xe03
उत्तर-NeF2