यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है?
(A)38.4
(B)46.6
(C)59.1
(D)61.3
NTP (सामान्य ताप व दाब) पर 2 मोल H₂ कितनी मात्रा घेरते हैं?
(A)11.2 लीटर
(B)44.8 लीटर
(C)2 लीटर
(D)22.4 लीटर
वह सूत्र जो यौगिक में परमाणुओं का सरल अनुपात दर्शाता है, कहलाता है –
(A)आणविक सूत्र
(B)संरचनात्मक सूत्र
(C)अनुपातिक सूत्र (Empirical formula)
(D)राशनल सूत्र
एक तत्व A चतुर्मूल्य (tetravalent) है और तत्व B द्विमूल्य (divalent) है। इनके बीच बने यौगिक का सूत्र क्या होगा?
(A)A₂B
(B)AB
(C)AB₂
(D)A₂B₃
3.01 × 10²³ अमोनिया अणुओं का भार क्या है?
(A)17 ग्राम
(B)8.5 ग्राम
(C)34 ग्राम
(D)इनमें से कोई नहीं
11.2 लीटर ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने के लिए कितने मोल पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करना पड़ेगा?
(A)1/2 मोल
(B)1/3 मोल
(C)1/4 मोल
(D)2/3 मोल
निम्न में से कौन-सा संयोजन पारस्परिक अनुपातों के नियम (Law of Reciprocal Proportions) को दर्शाता है?
(A)N₂O₃, N₂O₄, N₂O₅
(B)NaCl, NaBr, NaI
(C)CS₂, CO₂, SO₂
(D)PH₃, P₂O₃, P₂O₅
यदि एक हाइड्रोकार्बन में 80% कार्बन है, तो वह हाइड्रोकार्बन कौन-सा होगा?
(A)CH₄
(B)C₂H₄
(C)C₂H₆
(D)C₂H₂
कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO₃) का आणविक द्रव्यमान क्या है?
(A)40
(B)80
(C)100
(D)60
शुद्ध जल का मोलरता (घनता = 1 g/ml) क्या है?
(A)555 M
(B)5.55 M
(C)55.5 M
(D)इनमें से कोई नहीं
मोलरता दर्शाती है –
(A)विलेय और विलायक के मोल की संख्या
(B)विलेय के मोल और विलयन का द्रव्यमान
(C)विलेय और विलायक की आयतन
(D)विलयन का आयतन और विलेय के मोल
0.5 M NaOH के 2 लीटर में कितने मोल होते हैं?
(A)2
(B)1
(C)0.1
(D)0.5
S.T.P. पर 4.4 ग्राम CO₂ कितना आयतन घेरता है?
(A)22.4 लीटर
(B)2.24 लीटर
(C)0.24 लीटर
(D)0.1 लीटर
0.1 मोल मीथेन (CH₄) का द्रव्यमान क्या है?
(A)1.6 ग्राम
(B)0.1 ग्राम
(C)1 ग्राम
(D)16 ग्राम
NaOH में ऑक्सीजन का प्रतिशत क्या है?
(A)40
(B)60
(C)8
(D)10
CaCO₃ में कैल्शियम का प्रतिशत कितना है?
(A)40
(B)20
(C)50
(D)100
10 ग्राम H₂ में कितने मोल होते हैं?
(A)2 मोल
(B)4 मोल
(C)5 मोल
(D)1 मोल
जल का क्वथनांक (boiling point) क्या है?
(A)80°C
(B)90°C
(C)100°C
(D)50°C
मोलरता की इकाई क्या है?
(A)मोल प्रति लीटर (Mol L⁻¹)
(B)मोल
(C)L⁻¹
(D)Mol⁻¹ L⁻¹
Ca²⁺ आयन में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(A)16
(B)20
(C)18
(D)21
H₂SO₄ क्या है?
(A)अम्ल
(B)क्षार (बेस)
(C)लवण
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं
मानव शरीर का तापमान क्या होता है?
(A)210 K
(B)310 K
(C)100 K
(D)273 K
जल का घनत्व क्या है?
(A)1 ग्राम
(B)1 ग्राम/मि.ली.
(C)1 मि.ली.
(D)2 मोल
विलयन में यौगिक के मोल अंश (Mole Fraction) की इकाई क्या है?
(A)mol kg⁻¹
(B)mol/L
(C)g/L
(D)इनमें से कोई नहीं
0.1 M NaOH के 250 ml विलयन को तैयार करने के लिए कितने ग्राम NaOH की आवश्यकता है?
(A)1 ग्राम
(B)10 ग्राम
(C)4 ग्राम
(D)6 ग्राम
0.5 M NaOH के 2 लीटर विलयन में कितने मोल उपस्थित हैं?
(A)2
(B)1
(C)0.1
(D)0.5
जब सांद्रता को प्रति लीटर विलयन में विलेय के मोल के रूप में व्यक्त किया जाता है, तो वह कहलाता है –
(A)नार्मलता (Normality)
(B)मोलरता (Molarity)
(C)मोल अंश (Mole Fraction)
(D)मोललता (Molality)
0.2N H₂SO₄ की मोलरता क्या है?
(A)0.2
(B)0.4
(C)0.6
(D)0.1
शुद्ध जल की मोलरता क्या है?
(A)1
(B)18
(C)55.5
(D)इनमें से कोई नहीं
H₂SO₃ में सल्फर का ऑक्सीकरण संख्या (oxidation number) क्या है?
(A)+2
(B)+4
(C)+6
(D)+8