नेटवर्क ठोस या सहसंयोजक ठोस या जाल ठोस किसे कहते है ? उदाहरण दें | गुण

नेटवर्क ठोस किसे कहते है ? उधाहरण दें || सहसंयोजक ठोस किसे कहते है ? 

वैसे क्रिस्टल जिसमें उपस्थित अणु -परमाणु अथवा आयन एक दुसरे से सहसंयोजक बंधन द्वारा जुड़े होते है तथा इस प्रकार एक बड़े अणु का रूप लिए रहते है सहसंयोजक या नेटवर्क या जाल ठोस कहलाते है | इस प्रकार बड़े अणु को गैंट अणु कहा जाता है |

ऐसे क्रिस्टलीय  ठोस जिनके अवयवी कण,परमाणु होते है तथा परमाणुओं के बीच सहसंयोजक बंधन होता है तो इस प्रकार के ठोस को सहसंयोजक या नेटवर्क या जाल ठोस कहते है|

उदहारण :- ग्रेफाइट,हीरा ,सिलिका(SiO2)

नेटवर्क सहसंयोजक ठोस का गुण  || लक्षण || विशेषताएं  निमन्लिखित लक्षण होते है 

नेटवर्क ठोस का संरंचना त्रिविम होता है |

यह कठोर तथा भंगुर होता है|

इसका गलनांक उच्च होता है |

नेटवर्क ठोस को गर्म करने पर छोटे-छोटे टुकडें में टूट जाते है 

नेटवर्क ठोस या जाल या सहसंयोजक ठोस से सम्बंधित प्रशन,FAQ

Q.1 ग्रेफाइट विधुत का सुचालक होता है जबकि हीरा विधुत का कुचालक होता है क्यों?

उत्तर-ग्रेफाइट विधुत का सुचालक होता है क्योकिं ग्रेफाइट के मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान होता है जबकि हीरा विधुत के कुचालक होता है क्योकिं हीरा में मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान नहीं होता है|

Q.2 ग्रेफाइट में विधुत धारा का प्रवाह होता है क्यों?

उत्तर-क्योकिं ग्रेफाइट में मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान उपस्थित होता है इसलिए ग्रेफाइट में विधुत धारा प्रवाह करता है|

Q.3  ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन का संकरण क्या होता है?.

उत्तर-ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन का संकरण sp2 होता है क्योकिं ग्रेफाइट में एक कार्बन तीन कार्बन एकल बंधन से जुड़े होता है इसलिए प्रत्येक कार्बन के पास तीन सिग्मा बंधन उपस्थित होता है|

Q.4 हीरा में विधुत धारा का प्रवाह नहीं होता है क्यों?

उत्तर-क्योकिं हीरा  में मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान उपस्थित नहीं  होता है,जिनके पास मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान होते है उन्हीं के पास   विधुत धारा प्रवाह करते है|

Q.5  ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण क्या होता है?

उत्तर- SP

Q.6  हीरा  में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण क्या होता है?

उत्तर- SP3

Q.7  हीरा और ग्रेफाइट किससे बने होते है?

उत्तर– कार्बन 

केमिस्ट्री में इस प्रकार के जनकारी अच्छा लगा हो तो दोस्तों को  लिए हमारे वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें ताकि आपका दोस्त भी अच्छी-अच्छी बाते जन सके|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top