निस्तापन
निस्तापन वह प्रक्रिया है जिसमे किसी अयस्क को हवा की अनुपस्थिति में उसके गलनांक(M.P) से निम्न तापक्रम पर गर्म किया जाता है। गर्म करने पहचात नमी एवं उड़नशील अशुद्धियां दूर हो जाती है तथा धातु का ऑक्साइड प्राप्त हो जाता है।
जब कैलसाइट का निस्तापन किया जाता है, तब कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) प्राप्त होता है।
CaCO3 → CaO+ CO2
जब कैलेमाइन का निस्तापन करते है, तब ZnO प्राप्त होता है।
ZnCO3 → ZnO+CO2
निस्तापन प्रक्रिया से कार्बोनेट अयस्क का अशुद्धियाँ और नमी दूर किया जाता है