बिहार बोर्ड 12 th क्लास P-block objective Question

Q.निम्न में से कौन सी फास्फोरस सबसे ज्यादा स्थायी होता है ?

(A)लाल (B) सफ़ेद (c) काली (D) सभी बराबर से स्थाई होते है

Q.निम्न में कौन – सा पेंटाक्लोराइड नही बनाया जा सकता है ?

(A)AsCl5 (B) SbCl5 (C) Ncl (D)  Pcl5

Q.क्लोरिन अमोनिया की अधिकता में अभिक्रिया करके बनाता है ?

(A)NH4Cl (B) N2+HCl (C) N2+NH4Cl (D) N2+NCl3

Q.निम्न में किसके आयनिक विभव का मान अधिकतम है ?

(A)Al (B) Si (C) P (D) Mg

Q.निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है |

(A)NH3 (B) H2O (C) HCl (D) HF

Q.निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है |

(A)BF3 (B) BCl3 (C) BBr3 (D) BI3

Q.निम्नलिखित में सबसे कम भास्मिक अम्ल है |

(A)NCl3 (B) NBr3 (C) NI3 (D) NF3

Q.H3PO2 , H3PO3  तथा H3PO4 की क्षारकता क्रमशः है –

(A)1,2,3 (B) 3,2,1 (C) 1,3,2 (D) 2,3,1

Q.उपधातु है –

(A)S (B) Sb (C) P (D) B

Q.H3 PO3 है,एक है –

(A)एकभास्मिक अम्ल (B) दिविभास्मिक अम्ल (C) त्रिभास्मिक (D) O.T

Q.त्रीक्षारकीय अम्ल है –

(A)H3PO4 (B) H2PO3 (C) H3PO2   (D) HPO3

Q.निम्नलिखित में त्री-भ्स्मीय कौन है ?

(A)H3PO2 (B) H3PO3 (C) H4P2O7 (D) H3PO4

Q.विस्मथ की सबसे स्थाई औक्सीकरण अवस्था है –

(A)+3 (B) +5 (C) +3 और +5 दोनों (D)O.T

Q.अम्लराज एक मिश्रण है –

(A)3HCl + HNO3 (B) 3HNO3 + HCl (C) H3PO4 + H2So4 (D) HCl + CH3COOH

Q.नाइट्रिक अम्ल बनाया जाता है –

(A)संपर्क विधि से (B) ओस्त्वाल्ड विधि से (C) प्रकाश संश्लेषण से

(D) हौबर विधि से

Q.अमोनिया (NH3) में N का प्रसंकरण है –

(A)SP3 (B) SP2 (C) SP (D) d2 SP3

Q.आवर्त सारणी के द्वितीय आवर्त में तत्व है –

(A)2 (B) 8 (C) 18 (D) 32

Q.श्वेत एवं पीला फास्फोरस है –

(A)अपरूप (B) समस्थानिक (C) सम्भारिक (D) O.T

Q.नाइट्रोजन की अधिकतम सह – संयोजकता होती है –

(A)3 (B) 5 (C) 4 (D) 6

Q.H2O2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरन संख्या है

(A)-1 (B) +1 (C) – 2 (D) +2

Q.H2So4 है

(A) अम्ल (B) भस्म (C) क्षार (D) लवण

Q.ओलियम में के साथ कौन – सा अवयव होता है ?

(A)  So2 (B) So3 (C) H2S (D) So42-

Q.CH4 में बंधो की संख्या है –

(A)4 (B) 3 (C) 2 (D) 1

Q.ओलियम का सूत्र है –

(A) H2S2O7 (B) H2SO4 (C) H2SO3 (D) H2O5

Q.कौन – सा बन्ध सबसे ज्यादा प्रबल होता है |

(A) F-F (B) Cl-Cl (C) I-I (D) Br-Br

Q.निम्न में कौन – सा सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है –

(A) F2 (B) Cl2 (C) Br2 (D) I2

Q.फोटोग्राफिक फ़िल्म प्लेट में किसका आवश्यक घटक होता है ?

(A) सिल्वर नाइट्रेट (B) सिल्वर ब्रोमाइड (C) सोडियम क्लोराइड (D) ओलिक अम्ल

Q.XeF4 का आकार होता है |

(A)  चतुश्फ्ल्कीय (B) स्क्वायर प्लेनर (C) पिरामिडल (D) लीनियर

Q.हिलियम का मुख्य स्रोत है |

(A) हवा (B) रेडियन (C) मोनाजाइट (D) जल

Q.अक्रिय गैसों के बाह्य कोष (n) का विन्यास है –

(A) ns2np2             (B) ns2np3       (C) ns2np4      (D) ns2np6

Q.एकल परमाण्विक गैस है |

(A) हाइड्रोजन     (B) हीलियम           (C) नाइट्रोजन         (D) फ्लुओरिन

Q.हीलियम का संकेत है |

(A) He                 (B) Hi              (C) Hm           (D) सभी

Q.वैसे अणु की पहचान करे जिसका अस्तित्व नहीं है –

(A) O2                       (B) He2             (C) Li2                 (D) C2

Q.आर्गन किसके दवारा खोजी गयी ?

(A) रेले (B) रामसे    (C) लफ्री      (D) O.T

Q.निम्न में कौन जल में अविलेय है ?

(A) Caf2                     (B) CaCl2          (C) CaBr2         (D) CaI2

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top