ठोस अवस्था(Solid state) से संबधित Question

ठोस अवस्था,FAQ

Q 1.वैसे ठोस जिसमे अणु ,परमाणु या आयन निश्चित क्रम में बंधे होते है ,कहलाते है ?

उत्तर- क्रिस्टलीय ठोस

Q2.वैसे ठोस जिसके अणु ,परमाणु और आयन अनिश्चित क्रम में सजे होते है कहलाते है ?

उत्तर- अक्रिस्टलीय ठोस

Q 3.किस प्रकार के ठोस समदैशिकता को प्रदर्शित करते है –

उत्तर – अक्रिस्टलीय ठोस

Q 4.किस प्रकार के ठोस विषमदैशिकता को प्रदर्शित करते है –

उत्तर – क्रिस्टलीय ठोस

Q 5.किस प्रकार के ठोस वैधुत स्थिर बल से बंधे होते है कहलाते है ?

उत्तर – आयनिक ठोस

Q6.Nacl , Kcl , CSI , Zns किस प्रकार के ठोस है ?

उत्तर – क्रिस्टलीय ठोस

Q7.ठोस P4, S8 किस प्रकार के ठोस है –

उत्तर – क्रिस्टलीय ठोस ( आण्विक ठोस )

Q8.निम्नलिखित में HCl , HF , NH3 , H2O , H2S से कौन हाइड्रोजन बंधन बनाते है –

उत्तर – HCl, H2S

Q9.सभी धातु किस प्रकार के ठोस का उदाहरण है –

उत्तर – धात्विक ठोस

186
Created on By Arvind Sir

Solid State Hindi Medium

1 / 34

सरल घनीय का समन्वय संख्या होता है-

2 / 34

Fe2+ में चुम्बकीय अधुर्ण का मान क्या होगा-

3 / 34

जब क्रिस्टल को ताप दिया जाए तो समन्वय संख्या में-

4 / 34

क्रिस्टल के निविड सकुलन किनके अधिक है-

5 / 34

एक घनीय संरचना में परमाणु घन के सभी कोनों पर तथा दो परमाणु घन के प्रत्येक विकर्ण पर उपस्थित है तो इस प्रकार के व्यवस्था में कुल कितने परमाणुउपस्थित है-

6 / 34

Zno को गर्म करने पर पीला रंग उत्पन्न होता है क्योकि-

7 / 34

Bragg's समीकरण है-

8 / 34

HCP संरचना के संकुलन छमता है |

9 / 34

निम्न में कौन अवरोधक है-

10 / 34

सिलिकॉन को आर्सेनिक के साथ डोपिंग करने पर प्राप्त होता है-

11 / 34

अलग-अलग इकाई सेल के सकुलन क्षमता के सही क्रम है-

12 / 34

एवेग्राडो सo (NA) बराबर होता है -

13 / 34

ग्रेफाइट एक अच्छा विधुत धारा के सुचालक है क्योंकि-

14 / 34

निम्न में से कौन सी परतीय विधि में प्रतिशत खाली स्थान 32% होता है।

15 / 34

एक घनीय संरचना में तत्व के परमाणु द्रव्यमान 108gm और घनत्व 105 g / cm3 के साथ क्रिस्टलीयकृत होते है और घन के किनारों कि लम्बाई 409pm हो तो क्रिस्टल जालक के प्रकार है-

16 / 34

ब्रेवे जालक की संख्या होती है-

17 / 34

निम्न में कौन वेरवादार ठोस है-

18 / 34

निम्न में किस प्रकार के दोष में क्रिस्टल का घनत्व में कमी नही होते है-

19 / 34

मूल क्रिस्टल तंत्रों कि संख्या होती है-

20 / 34

निम्न में किसके डोपिंग से p-type अर्द्धचालक उत्पन्न होते है-

21 / 34

CCP जालक में प्रतिशत खाली स्थान है-

22 / 34

एक Tetrahedral क्रिस्टल में

23 / 34

एक एकक कोष्ठिका में N परमाणु उपस्थित हो तो Tetrahedral और Octahedral रिक्तियाँओं कितने होगे-

24 / 34

एकक कोष्ठिका SC, BCC और FCC का संकुलन क्षमता क्रमश: है-

25 / 34

फलक केन्द्रित एकक कोष्ठिका में किरानों कि लम्बाई (a) हो तो -

26 / 34

एक धातु HCP संरचना में क्रिस्टलीयकृत होता है तो HCP का समन्वय संख्या है-

27 / 34

कॉपर FCC इकाई सेल के साथ क्रिस्टलीयकृत होता है इसके किनारों कि लम्बाई 361pm हो तो कॉपर परमाणु का त्रिज्या क्या है

28 / 34

यदि एक तत्व FCC और BCC दोनो में क्रिस्टलीयकृत होता है, यदि दोनों तत्वों का घनत्व नियत हो तो FCC और BCC के किनारों की लम्बाई के अनुपात क्या होगा।

29 / 34

FCC में कुल परमाणुओं का आयतन है यदि परमाणु त्रिज्या r हो तो -

30 / 34

पिण्ड केन्द्रित घनीय इकाई सेल का कितना प्रतिशत खाली भाग होता है-

31 / 34

ग्रैफाइट एक उदाहरण है-

32 / 34

एक इकाई सेल में कुल परमाणुओं कि संख्या 4 हो तो एकक कोष्ठिका का प्रकार है-

33 / 34

एक घन के किनारों कि लम्बाई 400 pm हो तो इसके अन्तः विकर्ण क्या होगें-

34 / 34

एक क्रिस्टल जालक FCC संरचना रखता है यदि A का परमाणु कोनों पर उपस्थिति है और B परमाणु फलक केन्द्र पर उपस्थित है यदि B एक परमाणु फलक केन्द्र से विलुप्त हो जाते है तो यौगिक का सूत्र क्या है?

Your score is

The average score is 54%

0%

Q10.ग्रेफाइट तथा डायमंड किस प्रकार के ठोस के उदाहरण है –

उत्तर – नेटवर्क ठोस या उप-सह्योजक  ठोस

Q11.सिलिका किस प्रकार के ठोस है –

उत्तर – नेटवर्क ठोस या उप-सह्योजक  ठोस

Q12.ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण होते है –

उत्तर – SP2

Q13.डायमंड में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण क्या होता है –

उत्तर – SP

Q14.ग्रेफाइट विधुत के सुचालक है क्यों ?

उत्तर – मुक्त इलेक्ट्रान के कारण

Q15.डायमंड में विधुत धारा प्रवाहित नहीं करता है क्यों ?

उत्तर – डायमंड में  मुक्त इलेक्ट्रान नहीं होता है

Q16.Brass (ब्रास) किस प्रकार के ठोस है –

उत्तर – धात्विक ठोस

Q17. LiBr (लिथियम ब्रोमाइड) किस प्रकार के ठोस है –

उत्तर – आयनिक  ठोस

Q18. सिलिकॉन कार्बाइड (Sic) ठोस है –

उत्तर – नेटवर्क ठोस या उप-सह्योजक  ठोस

Q19.एक सरल घनीय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होते है –

उत्तर – एक

Q20.एक पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होती है –

उत्तर – दो

Q21.एक फलक केन्द्रित धनिय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होते है –

उत्तर – चार

Q22.HCP में कुल परमाणुओ की संख्या होते है –

उत्तर – 6

Q23.डायमंड में कुल परमाणुओ की संख्या है –

उत्तर – 8

Q 24.एक यौगिक AB से बने है जिसमे A परमाणु धन के कोने पर तथा B परमाणु फलक केन्द्र पर उपस्थित है तो यौगिक का सूत्र क्या होगा ?

उत्तर – AB3

Q25.एक घनीय संरचना में परमाणु धन के सभी कोने पर तथा दो परमाणु धन के प्रत्येक विकर्ण पर उपस्थित है तो इस प्रकार के व्यवस्था में कुल कितने परमाणु उपस्थित है 

उत्तर – 9

Q26.सरल धनिय इकाई सेल में धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है –

उत्तर –  a =2r

Q27. पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है 

उत्तर – 4r= √3 a

Q27.फलक केन्द्रित धनिय धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है 

उत्तर – 4r= √2 a

Q28.सरल धनिय इकाई सेल का संकुलन एंव खाली स्थान का प्रतिशत क्या होता है ?

उत्तर –  संकुलन क्षमता 52% एंव  48% खाली स्थान होता है 

Q29.पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में संकुलन क्षमता या प्रतिशत खाली उपस्थित होते है?

उत्तर – संकुलन क्षमता 68% एंव  32% खाली स्थान होता है 

Q30.फलक केन्द्रित घनीय इकाई सेल में संकुलन क्षमता तथा प्रतिशत खाली भाग होते है –

उत्तर – संकुलन क्षमता 74% एंव  26% खाली स्थान होता है 

Q31.किसी ठोस का घनत्व का सूत्र है –

उत्तर – 

Z= परमाणुओं की संख्या , M= परमाणु द्र्व्मान , a= किनारों की लम्बाई ( cm में )

Q32. Avogadro’s संख्या (NA) का मान कितना होता है –

उत्तर – 6.022 x 1023

Q33. ठोस में घनत्व का इकाई क्या होता है |

उत्तर –  gm/ cm3

Q34. किस्टल तंत्र कितने प्रकार के होते है –

उत्तर – 7

Q35. ब्रेंभो जालक कितने प्रकार के होते है –

उत्तर – 14

Q36. Tetrahedral रिक्तीयाँ का समन्वय संख्या है –

उत्तर – 4

Q37. Octahedral रिक्तीयाँ का समन्वय संख्या है –

उत्तर – 6

Q38. T.V और O.V के बीच क्या सम्बंध होता है ?

उत्तर –  O.V= 2xT.V

Q39. NaCl की संरचना कैसा होता है

उत्तर – फलक केन्द्रित घनीय इकाई सेल ( FCC)

Q40. CsCl की संरचना कैसी होती है

उत्तर – पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल (BCC)

Q41. Zn की संरचना कैसा होता है –

उत्तर – हेक्सागोनल 

Q42. कौन सा किस्टल दोष में तत्व का अनुपात नियत रहता है |

उत्तर – शौट्की दोष

Q43. शौट्की दोष एक समान मात्रा में निकलते है ,क्या ?

उत्तर – घनायन और ऋणयन

Q44. किस प्रकार के क्रिस्टल दोष में घनत्व में कमी होता है ?

उत्तर –शॉटकी दोष

Q45. किस प्रकार के क्रिस्टल दोष में समन्वय संख्या में कमी होता है ?

उत्तर –शॉटकी दोष

Q46. कौन सा दोष में घनायन और ऋणयन दोनों एक साथ विलुप्त होते है |

उत्तर –शॉटकी दोष

Q47. AgBr यौगिक कौन सा क्रिस्टल दोष को प्रदर्शित करते है |

उत्तर –शॉटकी दोष और फ्रेंकेल दोष 

Q48. कौन सा क्रिस्टल दोष में धनायन अंतराली स्थान में फंस जाते है |

उत्तर –फ्रेंकेल  दोष

Q49. कौन सा क्रिस्टल दोष में समन्वय संख्या और घनत्व अपरिवर्तित नहीं होता है |

उत्तर –फ्रेंकेल  दोष

Q50. F–केन्द्र से क्या होता है ?

उत्तर – रंग उतपन् करने वाला केंद्र 

Q51. यदि किसी क्रिस्टल में इलेक्ट्रान बढ़ जाता या घट जाता तो दोष कहलाते है –

उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक दोष 

Q52. सिलिकॉन  को आर्सेनिक के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –

उत्तर – n -प्रकार अर्द्धचालक 

Q53. Si को B के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –

उत्तर – p -प्रकार अर्द्धचालक 

Q54. Ge को As के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –

उत्तर – n -प्रकार अर्द्धचालक 

Q55. चुम्बकीय आघूर्ण को ज्ञात करने का सूत्र क्या होता है –

उत्तर – μs=√n(n+2) B.M

Q56. यदि μs=O हो तो ठोस का चुम्बक में आकर्षित होगा या नहीं |

उत्तर – नहीं होगा 

Q57. Fe3O4 कौन सा चुम्बकीय पदार्थ है –

उत्तर – Ferrimagnetic 

Q58. 2dsinӨ = nλ समीकरण को कहते है |

उत्तर -ब्रैग समीकरण 

Q59. Fcc का सतह प्रकार क्या होता है ?

उत्तर -ABCABC…………..

Q60. Bcc का सतह प्रकार क्या होता है ?

उत्तर – ABABAB…………….

Q61. सरल घनीय इकाई सेल का सतह प्रकार है ?

उत्तर -AAAAAA……………

Q62. Fcc का समन्वय संख्या क्या होता है ?

उत्तर – 12 

Q63. Bcc का समन्वय संख्या क्या होता है ?

उत्तर – 8 

Q64. HCP का समन्वय संख्या क्या होता है ?

उत्तर – 12 

Q65. सरल घनीय इकाई सेल का समन्वय संख्या क्या होता है ?

उत्तर -6 

Q66. यदि एक इकाई सेल में दो परमाणु है तो Octahedral Void की संख्या क्या होगी ?

उत्तर – 2

Q67. ↑↑↑↑↑ यह किस प्रकार की चुम्बकीय क्षेत्र को प्रदर्शित करता है –

उत्तर -फेर्रोमग्नेटिक (Ferromagnetic) 

Q68. ↑↓↑↓↑↓ यह किस प्रकार के चुम्बकीय क्षेत्र को प्रदर्शित करते है ?

उत्तर – एंटीफेर्रोमैग्नेटिक(Ferromagnetic) 

Q69. Bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है |

उत्तर – 32 %

Q70. HCP और CCP रिक्तियाँ प्रदर्शित करते है ?

Ans:- चतुष्फलकीय और अष्टफलकीय

Q71. X एंव Y तत्वों से बना एक यौगिक एक ऐसी धनिय संरचना में क्रिस्टलीय होता है जिसमे X के परमाणु धन के कोनो पर और Y के परमाणु फलक केन्द्रों पर होते है | इस यौगिक का सूत्र है ?

उत्तर -X Y3 

Q72. Nacl क्रिस्टल में प्रत्येक Cl आयन कितने Na+ आयन से घिरा रहता है |

उत्तर – 6 

Q73. जब क्रिस्टल में ताप बढ़ा दिया जाए तो समन्वय संख्या क्या होगा ?

उत्तर – घटेगा 

Q74. दाब बढ़ने से समन्वय संख्या बढेगा या घटेगा ?

उत्तर – बढेगा            

हमारी Team आशा करती है , बिहार,झारखण्ड और उत्तर प्रदेश क्लास 12th Chemistry  में हिंदी माध्यम  से आपको सहायता मिली होगी जायदा जानकारी के लिए कमेंट करकें पूछ सकते है यदि बिहार,झारखण्ड और उत्तर-प्रदेश, बोर्ड में सहयता मिली है,तो आप दोस्तों को arvindsirpatna.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं ।                                                           

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top