थर्मोप्लास्टिक एवं थर्मोसेटिंग बहुलक में अंतर

  • थर्मोप्लास्टिक बहुलक(Thermoplastic Polymer)

वैसे बहुलक जिनमे अंतराण्विक आकर्षण बलन तो दुर्बल होते है और नहीं प्रबल अर्थात ये  इलास्टोमेर और फाइबर  में उपस्थित बलों का मध्यवर्ती होता है। ये गर्म करने पर मुलायम तथा ठंडा करने पर कठोर हो जाते है | इन्हें गर्म करके आसानी से सांचे में ढाला जा सकता है । ये कार्बनिक घोलको में घुलनशील होता  है।

जैसे – पॉलीथीन ,पॉलीप्रॉपलिन, पॉलीविनाइलक्लोराइड (P.V.C) इत्यादि

  • थर्मोसेटिंग  बहुलक (Thermosetting Polymer)

ये अध्द्रतल (आधा) पदार्थ होते है ।इनके अनुभार निम्न होते है जब इन्हें किसी भी सांचे में गर्म करके नहीं  ढाला जाता है तो इनमें रासायनिक  परिवर्तन होता है तथा ये ठोस ,अम्लीय अथवा अघुलनशील पदार्थ में  बदल जाते है जो स्थाई होता है। जैसे– बेकेलाइट ,रेजिन,टेरिलीन ,….. etc.

Q.थर्मोप्लास्टिक बहुलक और थर्मोसेटिंग  बहुलक के बीच अंतर

थर्मोप्लास्टिक बहुलकथर्मोसेटिंग  बहुलक
(i) ये गर्म करने पर मुलायम तथा ठंडा करने पर कठोर हो जाता है। 

(ii) इन्हें पुनः किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। 

(iii) ये कम भंगुर होते है। 

(iv) ये कार्बनिक घोलको में घुलनशील होते है । 

(v) इनका निर्माण योगात्मक बहुलीकरण से होता है।

Ex – Polyethylene , PVC 

(i) ये गर्म करने पर मुलायम नहीं  होते बल्कि अधिक देर तक गर्म करने पर जलना प्रारंभ कर देता  है।

(ii) इन्हें पुनः किसी भी आकार में नहीं ढाला जा सकता है। 

(iii) ये अधिक भंगुर (चूर-चूर) होते है। 

(iv) ये अकार्बनिक घोलको में घुलनशील होते है। 

(v) इनका निर्माण संघनन बहुलीकरण से होता है। 

Ex-Bakelite,Resin

 

Scroll to Top