ठोस अवस्था 12वीं का महत्वपूर्ण प्रश्न 2025 के लिए

Chapter- 1 ठोस अवस्था (SOLID STATE )

बिहार बोर्ड  के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

ठोस अवस्था का ये Question नहीं  पढ़ा तो एग्जाम बाद पछताओगे 

1क्रिस्टलीय और अक्रिस्टलीय ठोस के बिच अंतर लिखें 
क्रिस्टलीय ठोस अक्रिस्टलीय ठोस
ठोस के घटक कण नियमित क्रम में सजे होते है इसलिए इनकी  ज्यमिति  निश्चित  होती है lठोस के घटक कण अनियमित क्रम से व्यवस्थित होते हैं इसलिए इनकी ज्यमिति निश्चित नहीं होती है l
इसकी गलानक निश्चित होती है lइसकी गलानक अनिश्चित होती है l
क्रिस्टलीय ठोस को हमलोग सत्य ठोस के नाम से जानते हैंअक्रिस्टलीय ठोस को हमलोग असत्य ठोस के नाम से जानते हैं
तेज धार वाले औजार से काटने पर विदलन स्पष्ट होता है और नइ  बनी सतह  स्पष्ट और चिकनी होती हैं तेज धार के औजार से काटने पर ये  अनियमित सतहों में टुकड़ों में बंट जाते हैं
दीर्घ-परासी व्यवस्था में  होते हैं
लघु-परासी व्यवस्था में होते हैं
क्रिस्टलीय ठोस विषमदैशिकता  दर्शाते  है अक्रिस्टलीय ठोस समदैशिकता दर्शाते  है 
2. समदैशिकता क्या है ?

Ans:-   यदि ठोस का भौतिक गुण जैसे -अपवर्तनांक ,चालकता ,उसमीय चालकता ……इत्यादि का मान सभी दिशाओं में एक समान होते हैं वे  समदैशिकता      कहलाते हैंI

3. विषमदैशिकता किसे कहते है ?

Ans:- यदि ठोस का भौतिक गुण जैसे -अपवर्तनांक ,चालकता ,उसमीय चालकता ……इत्यादि का मान सभी दिशाओं में अलग -अलग  होते हैं वे विसमदैशिकता  कहलाते  हैंI

4.क्वार्ट्ज  और  काँच में क्या अंतर है ?

Ans:- सिलिका(SiO2) का नियमित्त व्यवस्था को कर्टज कहते हैं तथा सिलिका(SiO2) का अनियमित्त व्यवस्था को काँच  कहते है I

5. क्रिस्टल जालक या आकाशीय जालक क्या हैं ?

Ans:- यदि ठोस का अणु ,परमाणु और आयन के त्रिविमीय एवं नियमित व्यवस्था को हमलोग क्रिस्टल जालक या  आकाशीय जालक के नाम से जानते हैं

6. इकाई सेल क्या है ?

Ans:-  क्रिस्टल जालक कि वह सुक्ष्म इकाई जिसे त्रिविमीय बार-बार दुहराने पर संपूर्ण क्रिस्टल जालक का निर्माण होता है उसे इकाई कहते हैं

7. समन्वय  या उपसहसंयोजन संख्या क्या है ?

Ans:- किसे दिए गए ठोस में एक गोला से जितने अन्य गोले को स्पर्श कर रहे हो इन्हीं स्पर्शी गोलों की संख्या को समन्वय संख्या कहते हैं

8.ग्रेफाइट विधुत  का सुचालक है जबकि डायमंड विधुत  का कुचालक है क्यों ?

Ans:-  ग्रेफाइट विधुत का सुचालक है क्योंकि इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते हैं जबकि डायमंड में मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते हैं इसलिए डायमंड विधुत का कुचालक होते हैं

186
Created on By Arvind Sir

Solid State Hindi Medium

1 / 34

सरल घनीय का समन्वय संख्या होता है-

2 / 34

Fe2+ में चुम्बकीय अधुर्ण का मान क्या होगा-

3 / 34

जब क्रिस्टल को ताप दिया जाए तो समन्वय संख्या में-

4 / 34

क्रिस्टल के निविड सकुलन किनके अधिक है-

5 / 34

एक घनीय संरचना में परमाणु घन के सभी कोनों पर तथा दो परमाणु घन के प्रत्येक विकर्ण पर उपस्थित है तो इस प्रकार के व्यवस्था में कुल कितने परमाणुउपस्थित है-

6 / 34

Zno को गर्म करने पर पीला रंग उत्पन्न होता है क्योकि-

7 / 34

Bragg's समीकरण है-

8 / 34

HCP संरचना के संकुलन छमता है |

9 / 34

निम्न में कौन अवरोधक है-

10 / 34

सिलिकॉन को आर्सेनिक के साथ डोपिंग करने पर प्राप्त होता है-

11 / 34

अलग-अलग इकाई सेल के सकुलन क्षमता के सही क्रम है-

12 / 34

एवेग्राडो सo (NA) बराबर होता है -

13 / 34

ग्रेफाइट एक अच्छा विधुत धारा के सुचालक है क्योंकि-

14 / 34

निम्न में से कौन सी परतीय विधि में प्रतिशत खाली स्थान 32% होता है।

15 / 34

एक घनीय संरचना में तत्व के परमाणु द्रव्यमान 108gm और घनत्व 105 g / cm3 के साथ क्रिस्टलीयकृत होते है और घन के किनारों कि लम्बाई 409pm हो तो क्रिस्टल जालक के प्रकार है-

16 / 34

ब्रेवे जालक की संख्या होती है-

17 / 34

निम्न में कौन वेरवादार ठोस है-

18 / 34

निम्न में किस प्रकार के दोष में क्रिस्टल का घनत्व में कमी नही होते है-

19 / 34

मूल क्रिस्टल तंत्रों कि संख्या होती है-

20 / 34

निम्न में किसके डोपिंग से p-type अर्द्धचालक उत्पन्न होते है-

21 / 34

CCP जालक में प्रतिशत खाली स्थान है-

22 / 34

एक Tetrahedral क्रिस्टल में

23 / 34

एक एकक कोष्ठिका में N परमाणु उपस्थित हो तो Tetrahedral और Octahedral रिक्तियाँओं कितने होगे-

24 / 34

एकक कोष्ठिका SC, BCC और FCC का संकुलन क्षमता क्रमश: है-

25 / 34

फलक केन्द्रित एकक कोष्ठिका में किरानों कि लम्बाई (a) हो तो -

26 / 34

एक धातु HCP संरचना में क्रिस्टलीयकृत होता है तो HCP का समन्वय संख्या है-

27 / 34

कॉपर FCC इकाई सेल के साथ क्रिस्टलीयकृत होता है इसके किनारों कि लम्बाई 361pm हो तो कॉपर परमाणु का त्रिज्या क्या है

28 / 34

यदि एक तत्व FCC और BCC दोनो में क्रिस्टलीयकृत होता है, यदि दोनों तत्वों का घनत्व नियत हो तो FCC और BCC के किनारों की लम्बाई के अनुपात क्या होगा।

29 / 34

FCC में कुल परमाणुओं का आयतन है यदि परमाणु त्रिज्या r हो तो -

30 / 34

पिण्ड केन्द्रित घनीय इकाई सेल का कितना प्रतिशत खाली भाग होता है-

31 / 34

ग्रैफाइट एक उदाहरण है-

32 / 34

एक इकाई सेल में कुल परमाणुओं कि संख्या 4 हो तो एकक कोष्ठिका का प्रकार है-

33 / 34

एक घन के किनारों कि लम्बाई 400 pm हो तो इसके अन्तः विकर्ण क्या होगें-

34 / 34

एक क्रिस्टल जालक FCC संरचना रखता है यदि A का परमाणु कोनों पर उपस्थिति है और B परमाणु फलक केन्द्र पर उपस्थित है यदि B एक परमाणु फलक केन्द्र से विलुप्त हो जाते है तो यौगिक का सूत्र क्या है?

Your score is

The average score is 54%

0%

43
Created on By Arvind Sir

Solid State English Medium

1 / 30

Close packing is maximum in the crystal

2 / 30

Which among the following will show anisotropy –

3 / 30

Graphite is an example of -

4 / 30

The number of atoms in 100 g of fcc crystal with density (d) = 10 g cm-3 and edge length 200 pm is equal to

5 / 30

In a face centred cubic unit cell, an atom at the face centre is shared by –

6 / 30

Crystals can be classified into......... basic crystal habits

7 / 30

Which of the following defect, if present lowers the density of the crystal –

8 / 30

In Corundum, oxide ions are arrangement in hcp arrangement and aluminum ion occupy two third of the octahedral Its formula is –

9 / 30

Which of the following does not exhibit frenkel defect

10 / 30

The total number of Bravais lattice in a crystal is

11 / 30

In a close pack array of N spheres, the number of tetrahedral holes are –

12 / 30

The unit cell of a metallic element of atomic mass 108 and density 5g/cm3 is a cube with edge length of 409 pm. The structure of the crystal lattice is –

13 / 30

In a face centred cubic arrangement of A & B atoms whose A atoms are at the corner of the unit cell & B atoms at the face One of the A atom is missing from one corner in unit cell. The simplest formula of compound is

14 / 30

  1. A solid is made of two elements X and Z . The atom Z are in C.C.P. arrangement while atoms X occupy all the tetrahedral sites. What is the formula of the compound-

15 / 30

In a compound, atoms of element Y form ccp lattice and those of element X occupy 2/3rd of tetrahedral The formula of the compound will be –

16 / 30

6 : 6 of NaCl coordination changes to 8: 8 coordination on –

17 / 30

What is the simplest formula of a solid whose cubic unit cell has the atom A at each corner, the atom B at each face centre and a C atom at the body centre–

18 / 30

The rank (effective atoms per unit cell) of a cubic unit cell is 4. The type of cell as –

19 / 30

The maximum percentage of available volume that can be filled in a face centred cubic system by an atom is –

20 / 30

The number of atoms present in a simple cubic unit cell are –

21 / 30

The vacant space in B.C.C unit cell is –

22 / 30

Bragg’s law in given by the equation

23 / 30

The empty space in this HCP unit cell-

24 / 30

The no. of atoms per unit cell in B.C.C & F.C.C is respectively –

25 / 30

In a body centred cubic arrangement, the number of atoms per unit cell is –

26 / 30

Doping of silicon (Si) with boron (B) leads TO

27 / 30

How many atoms are there in a unit cell of Mg which forms hexagonal crystals–

28 / 30

The structure of sodium chloride crystal is –

29 / 30

Which is amorphous solid –

30 / 30

Total volume of atoms present in BCC unit cell of metal is (r=atomic radius)

Your score is

The average score is 45%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top