विलयन नोट्स II Chemistry Class12 Chapter 2 नोट्स हिंदी में,विलयन का सांद्रण,

विलयन

दो या दो से अधिक अवयवो के समांगी मिश्रण को विलयन कहते है ।

जैसे – नमक पानी का मिश्रण एक समांगी मिश्रण है यह एक विलयन का उदहारण है ।विलयन में दो अवयवो से मिलकर बने होते है विलेय तथा विलायक 

विलेय :- विलयन में जिस अवयवो की मात्र कम होती उसे विलेय कहते है ।

जैसे :- चीनी पानी के घोल में , चीनी विलेय होता है ।

विलायक :-विलयन में जिस अवयवो की मात्र अधिक होती उसे विलेय कहते है ।

जैसे :- चीनी पानी के घोल में , पानी विलायक होता है।

 

 

  

 

 

 

विलयन का सांद्रण ( Concentration of Solution )

विलयन में उपस्थित विलेय का आपेछिक मात्रा को विलयन का सांद्रण कहते है । विलयन का सांद्रण निमंलिखित प्रकार से व्यक्त किया जाता है  

द्रव्यमान प्रतिशत ( % W/W)

यह 100 ग्राम विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम मात्रा को प्रदर्शित करता है 

% W/W=  विलेय का भार (gm ) / विलयन का भार x 100 

द्रव्यमान प्रति आयतन प्रतिशत ( % W/V)

यह 100 ग्राम विलयन में उपस्थित विलेय के ml (मिली लीटर)  मात्रा को प्रदर्शित करता है 

% W/V=  विलेय का भार (gm ) / विलयन का आयतन (ml)  x 100 

आयतन प्रतिशत ( % V/V)

यह 100 ml  विलयन में उपस्थित विलेय के ml (मिली लीटर)  मात्रा को प्रदर्शित करता है 

% W/V=  विलेय का आयतन  (ml) / विलयन का आयतन (ml)  x 100 

मोलरता (M)

:- एक लीटर या 1000 ml विलयन में उपस्थित विलेय के मोलो की संख्या ,विलयन की  मोलरता कहलाती है।

M = विलेय के मोलों की संख्या (Mol) / विलयन की आयतन (लीटर)

M =  विलेय की भार (gm) / विलेय का भार (gm) x 1000 / विलयन की आयतन (litre)

Unit = मोल / लीटर

 मोललता (m)

 :- एक किलो या 1000 ग्राम   विलायक में उपस्थित विलेय के मोलो की संख्या, मोललता  कहलाती है।

m = विलेश के मोलों की संख्या (Mol) / विलायक का भार (kg में )

m =  विलेय की भार (gm) / विलेय का भार (gm) x 1000 / विलायक का भार (kg में )

Unit = मोल / kg 

नॉर्मलता (N)

एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय की के ग्राम तुल्यांक की संख्या, विलपन की नॉर्मलता कहलाती है।

N  = विलेय की के ग्राम तुल्यांकों की संख्या / विलयन की आयतन (लीटर में )

N= विलेय का भार (gm )x संयोजी गुणाक (v.f )/विलेय का अनुभार (M.W) विलयन का आयतन (लीटर में)

Unit= ग्राम तुल्यांक पर लीटर 

नॉर्मलता और मोलरता के बीच संबंध –

 नॉर्मलता = मोलरता x संयोजी गुणाक 

     N=M x V.F

12th Chemistry Chapter 2 Hindi Medium Notes -compressed

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top