वंशानुक्रम का आणविक आधार के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार साथियों एवं प्रिय बंधुओ आपका स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल DNA  तथा RNA क्या हैं में। DNA  तथा RNA हमारे जीवन में बहुत मुख्य रोल निभाते हैं।  बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और कई बार बोर्ड परीक्षाओं में पूंछा जा चुका है। इस टॉपिक की जानकारी आप हमारी arvindsirpatna.com से ले सकते हैं  जिसमे हमने इस टॉपिक को विस्तार के साथ बताया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको DNA  तथा RNA  से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।DNA  तथा RNAसे सम्बंधित जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। ताकि यह टॉपिक आपको अच्छे से समझ आ जाए सकें।

वंशानुक्रम का आणविक आधार

DNA – [Deoxy ribo Nucleic acid]

  • DNA एक अनुवंशिक पदार्थ है जो केन्द्रक मे गुणसूत्र के ऊपर पाया जाता है ।
  • Chromosome, Nucleic acid और प्रोटीन का बना होता है ।
  • DNA पैतूक गुण को उसके संतान मे पीढ़ी दर पीढ़ी लता है ।
  • DNA का कुछ अंश माइटोकॉन्ड्रिया मे भी होता है ।
  • यह अनुवंशिक सूचना को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी मे लता है ।
  • DNA कुछ वायरस  मे पाये जाते है ।

DNA का संरचना

  •  DNA एक Double helix संरचना है ।
  • यह एक बढ़ा जटिल अंग है । जो कई छोटे – छोटे अंगों से मिलकर बना होता है ।
  • इसमे nucleotide विपरित रूप से sugar ओर phosphate होते है ।
  • नाइट्रोजिनस  base मे purine or pyrimidine हमेशा एक दूसरे एक साथ हाइड्रोजन बंधन जुड़े होते है।
  • Purine दो प्रकार के base होते है adenine or guanine pyrimidine मे तीन प्रकार के base होते है thymine , cytosine or uracil इत्यादि ।
  • DNA मे thymine होता है जबकि RNA मे uracil होता है ।
  • Adenine हमेशा thymine के साथ और guanine हमेशा cytosine के साथ जुड़ा रहता है ।

Watson & Crick (1953) के अनुशार DNA का model: –

  • DNA एक अनुवंशिक इकाई है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है ।
  • इसमे चार प्रकार के Nitrogenous base होते है ।
  • Adenine ओर guanine तथा thymine or cytosine विपरित रूप से हाइड्रोजन बंधन द्वारा जुड़ा होता है अर्थात् adenine हमेशा thymine के साथ double हाइड्रोजन बंधन द्वारा कार्बन की संख्या 6 और 1 से जुड़ा होता है ।
  • Guanine हमेशा cytosine के triple हाइड्रोजन बंधन के द्वारा कार्बन संख्या 6,1 और 2 से जुड़ा होता है ।
  • Sugar हमेशा Nitrogenous base के साथ कार्बन संख्या 9 और 1 से जुड़ा होता है , जबकि phosphate sugar के साथ कार्बन संख्या 3,5 से जुड़ा होता है ।
  • Double helix DNA का एक डम्बल की लंबाई 34 Ao होता है जबकि 10 base पेटार होते है ।
  • दो base पेटार के बीच की दूरी 3.4 Ao होता है ।
  • DNA का ब्यास 20 Ao और जबकि त्रिज्या 10 Ao होता है ।

 

RNA (Ribo Nucleic acid)

  •  Transcription – RNA का निर्माण DNA से होता है ।
  •  यह single strand रचना है।
  • Nitrogenous base (A .U.C) Adenine , uracil , cytosine और [G] Guanine होता है ।
  •  Nucleotide = Nitrogenous base , pentose sugar – phosphate
  • कुछ virous मे यह double strand रचना होती है ।
  • Gene मे DNA नहीं होता है वहाँ RNA अनुवंशिक इकाई के रूप मे कार्य करता है ।
  • Adenine हमेशा uracil के साथ तथा cytosine हमेशा guanine के साथ जुड़ा रहता है ।
  • RNA मुख्य रूप से प्रोटीन संश्लेषण करता है ।

RNA तीन प्रकार का होता है ।

  1. M  –   RNA (messenger RNA ) 5 – 10
  2. T   –  RNA (Transfer RNA) 10 – 15
  3. R –  RNA (Ribosomal RNA) 80

Messenger RNA

  • यह RNA Nucleous मे DNA  के द्वारा polymerase (पॉलिसेज) एन्जाइम के सहायता से बनता है ।
  • यह साइटोप्लाज्म मे 5 – 10% तक होता है ।
  • यह ovam मे पाया जाता है ।
  • यह single strand रचना है ।
  • इसमे A.U.C और G द्वारा पाया जाता है।

Transfer RNA (ट्रांसफर RNA)

  • यह कोशिका द्रव्य मे पाया जाता है ।
  • यह RNA का 10 – 15% तक होता है ।
  • यह अपेक्षाकृत छोटा अणु है ।
  • 20 प्रकार के एमीनो acid के लिए 20 प्रकार का transfer RNA होता है ।
  • यह घुलनशील होता है , इसलिए इसे S – RNA कहा जाता है ।

Ribosomal RNA ( राइबोसोमल RNA)

  • यह RNA का प्रथम भाग है ।
  • यह RNA का 80% भाग होता है ।
  • R – RNA Nucleous या Ribosome मे संचित रहता है ।
  • यह प्रोकैरियोटिक सेल मे 70 s तथा यूकैरियों 80 s  होता है ।
  • यह single strand रचना है जो लूप का निर्माण करता है ।

Replication of DNA

  • Mitosis समसूत्री और अर्द्धसूत्री विभाजन के फलस्वरूप कोशिकाओ मे वृद्धि होती है। समसूत्री विभाजन somatic Cell मे जबकि जनून कोशिका मे अर्द्धसूत्री विभाजन होता है । जिसके फलस्वरूप egg और sperm बनता है ।
  • DNA Replication की आवश्यक प्राय: female gamet आपस मे fuse करते है , तो zygote का निर्माण होता है । इसमे विभाजन के बाद एक जीव शरीर का निर्माण होता है ।

Type of DNA Replication

  • DNA  मे साधारणत: तीन विधियों द्वारा replication हो सकता है ।
  • Conservative Method
  • Dispersive Method
  • Semi Conservation method

Conservation Method 

  • इस विधि द्वारा DNA का replication होने से दो DNA अणु बनते है , जिसमे से एक पुराने पदार्थ lo material तथा दूसरा पूर्ण रूप से नये पदार्थ का बना होता है । लेकिन इसे मान्यता नहीं दी गयी है ।

Dispersive method 

  • इस विधि के द्वारा DNA के दो लम्बे helix कई स्थानों पर टूट कर बहुत से छोटे – छोटे टुकड़ों मे बँट जाता है और प्रत्येक टुकड़ा पुण: replication करता है । और सभी random रूप से पुण: एक दूसरे से जुड़ा जाता है । इस विधि को भी आधुनिक वैज्ञानिको ने सर्वकृत नहीं दी ।

Semi Conservation method 

  •  इस विधि के द्वारा दो DNA अणु का निर्माण होता है । प्रत्येक की एक श्रींखला  एक नए और एक पुराने पदार्थ की बनी होती है । Meselson और Stahl (1958) ने ये प्रमाणित किया की DNA का replication केवल semi conservation द्वारा ही संभव है । इसे सभी अन्य वैज्ञानिकों ने भी संवकृति दे दी है ।

निसकर्ष

हम उम्मीद करते है इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को DNA  तथा RNA  अच्छी तरह से जानकारी  मिल गई होगी । अगर ये पोस्ट अगर बहुत अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोग को शेयर करें। मेरा तमलब यह है की सभी लोग तक सही जानकारी मिल सकें।हमरा लक्ष्य है की सभी लोगों तक सही ओर सटीक जानकारी पहुचना ।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top